खराब सर्जरी किट के मामले में बोले स्वास्थ्य मंत्री-'कंपनी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई'

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खराब सर्जरी किट मिलने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-surgery-kit-scandal-health-minister-statement the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खराब सर्जरी किट मिलने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ लॉट की सप्लाई हुई थी, उसमें से कई बैग की जांच की गई है।

पढ़ें: सिविल इंजीनियर परीक्षा में माइक्रोकैमरा और वॉकी-टॉकी का खेल, बीए परीक्षा में सामूहिक नकल

'बैग की जांच की जा रही है'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि  जंग लगे बैग की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी मात्रा ज्यादा हुई तो सप्लाई करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

पढ़ें:  खराब रास्ते और कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, वक्त पर इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत

NHM कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री बोले कि,लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि जिन मांगों को पूरा किया जा सकता है, उन्हें निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य मिशन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसे हम पूरी गंभीरता से संचालित कर रहे हैं। भारत सरकार से चर्चा कर अपनी गारंटी को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

पढ़ें: 32 लाख की 'हरी घास' गायब, कीचड़ में तब्दील हुआ म्युनिसिपल स्कूल का खेल मैदान

कांग्रेस के पास नहीं है मुद्दा

इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने किया क्या है। महिलाओं, किसान और जनता के लिए क्या किया सबने देखा है? बीजेपी अपने घोषणा पत्र पर आगे बढ़ रही है। हम बेरोजगारों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। 

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग को पता नहीं, मृतक के नाम से चल रहा निजी ट्रॉमा सेंटर, सरकारी डॉक्टर दे रहे सेवाएं

 

 Strike, health worker, Chhattisgarh Health Workers, Action on Corruption, big action on corruption, Shyam Bihari Jaiswal, CG Health Minister Shyam Bihari Jaiswal, minister Shyam Bihari Jaiswal allegation, cg news hindi, नर्सिंग स्टाफ, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ न्यूज minister Shyam Bihari Jaiswal allegation छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज Strike Shyam Bihari Jaiswal श्याम बिहारी जायसवाल Chhattisgarh Health Workers big action on corruption नर्सिंग स्टाफ health worker CG Health Minister Shyam Bihari Jaiswal cg news hindi भ्रष्टाचार पर कार्रवाई Action on Corruption