दिल्ली की फ्लाइट टिकट 50% तक सस्ती, छत्तीसगढ़ से अब 5 हजार में बुकिंग

छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट (बिलासपुर) से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। फ्लाइट टिकट की कीमतों में भारी कटौती दर्ज की गई है। इस महत्वपूर्ण कमी का मुख्य कारण हवाई यात्रियों की संख्या में आई गिरावट बताया जा रहा है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Delhi flight tickets are cheaper booking from Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने की फ्लाइट टिकट की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल रही है। पहले जहां तत्काल टिकट के लिए 8-10 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब उसी दिन की बुकिंग मात्र 5 हजार रुपये में हो रही है। इस कमी का मुख्य कारण हवाई यात्रियों की संख्या में आई गिरावट बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... तूफान और लापरवाही ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, रायपुर एयरपोर्ट पर परिजनों का हंगामा

दिल्ली-प्रयागराज रूट पर सबसे ज्यादा बुकिंग

बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू होने के बाद पहली बार यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। दिल्ली और प्रयागराज रूट की टिकटें सबसे ज्यादा बुक होती थीं, जिनकी कीमतें सामान्य दिनों में 8-10 हजार और त्योहारी सीजन में इससे भी ज्यादा होती थीं। लेकिन अब कम मांग के कारण किराया आधा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर अफसर ने युवक से कहा, तुम कलाकार हो तो कुछ सुनाकर दिखाओ

एयर इंडिया हादसे का असर

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट-बार के साथ थिरकेंगे स्वाद और मूड!

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से हवाई यात्रा के प्रति लोगों का भरोसा कम हुआ है। इस घटना के बाद कई यात्री हवाई यात्रा से बच रहे हैं और ट्रेन या सड़क मार्ग को प्राथमिकता दे रहे हैं। हवाई किराया मांग और सीट उपलब्धता पर निर्भर करता है, और शुरुआती बुकिंग में किराया कम होता है। वर्तमान में कम यात्रियों के कारण उसी दिन की टिकट भी 5 हजार रुपये में उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू

मानसून और फ्लाइट रद्द होने का डर

बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण मानसून में घने बादलों और कम विजिबिलिटी के चलते कई बार फ्लाइट्स रद्द हो जाती हैं। इससे जरूरी काम के लिए यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से भी लोग ट्रेन से यात्रा को तरजीह दे रहे हैं।यात्रियों की सुविधा के लिए किराए में यह कमी राहत की खबर है, लेकिन हवाई यात्रा की मांग बढ़ाने के लिए सुविधाओं में सुधार की जरूरत है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बिलासा एयरपोर्ट दिल्ली फ्लाइट टिकट | बिलासपुर दिल्ली हवाई किराया | दिल्ली फ्लाइट टिकट सस्ता | हवाई यात्रा कीमत में कमी | छत्तीसगढ़ फ्लाइट न्यूज़

बिलासा एयरपोर्ट दिल्ली फ्लाइट टिकट बिलासपुर दिल्ली हवाई किराया दिल्ली फ्लाइट टिकट सस्ता हवाई यात्रा कीमत में कमी छत्तीसगढ़ फ्लाइट न्यूज़