दिल्ली-रायपुर फ्लाइट टेक्निकल इश्यू के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट, यात्रियों में नाराजगी

दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E6476 में मंगलवार अचानक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके चलते उसे रायपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और विमान को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया।

author-image
Harrison Masih
New Update
delhi-raipur-flight-divert-bhubaneswar-technical-issue-update the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह अचानक उड़ानों की समय-सारणी गड़बड़ा गई, जब दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट 6E 6476 को तकनीकी समस्या के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। उड़ान को सुबह 9:15 बजे रायपुर में लैंड होना था, लेकिन टेक्निकल इश्यू के चलते लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई।

टेक्निकल इश्यू की वजह से डायवर्ट की गई फ्लाइट

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विमान में अचानक तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई, जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है और इसके बाद ही रायपुर या दिल्ली के लिए नए समय की घोषणा की जाएगी।एयरलाइंस की ओर से अभी तक फ्लाइट के नए शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक, 40 मिनट तक फंसे पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 35 से ज्यादा यात्री

इंडिगो फ्लाइट में अचानक बंद हुआ AC, 500 किलोमीटर तक परेशान रहे यात्री

रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी

इस फ्लाइट को ही आगे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। फ्लाइट न पहुंच पाने से रायपुर से दिल्ली जा रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूटने का खतरा बन गया दिल्ली-रायपुर फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट होने पर यात्रियों ने एयरलाइंस से सूचना में देरी पर नाराजगी जताई। एयरपोर्ट पर यात्री लगातार अपडेट की मांग कर रहे हैं, लेकिन जांच पूरी होने तक कोई निश्चित समय नहीं दिया जा सकता।

ऐसे समझें पूरा मामला

Delhi-Raipur flight diverted to Bhubaneswar

1.दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E6476 में अचानक तकनीकी समस्या आ गई, जिसके चलते रायपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।

2. सुरक्षा कारणों से विमान को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया, जहां तकनीकी जांच की जा रही है।

3. यही विमान रायपुर से आगे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, जिससे दोनों ओर के यात्रियों के शेड्यूल पर असर पड़ गया।

4. नया शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है और यात्री रायपुर एयरपोर्ट पर परेशान होकर लगातार अपडेट मांग रहे हैं।

5. दो महीने पहले भी रायपुर एयरपोर्ट में तकनीकी संकट हुआ था, जब नेविगेशन सिस्टम फेल होने से कई उड़ानें कैंसिल और डायवर्ट करनी पड़ी थीं।

इंडिगो की फ्लाइट में बेहोश होकर गिरा कैंसर पेशेंट, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी : मुंबई-रायपुर के बीच जल्द उड़ान भरेगी इंडिगो की चौथी फ्लाइट, सफर होगा आसान

एयरपोर्ट अधिकारियों का बयान

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि “टेक्निकल इंस्पेक्शन पूरा होने के बाद ही फ्लाइट का नया समय जारी किया जाएगा। सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।” एयरलाइंस की टेक्निकल टीम भुवनेश्वर में विमान की पूरी जांच कर रही है। दो महीने पहले भी रायपुर में बड़ा तकनीकी संकट हुआ था। यह पहली बार नहीं है जब रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या से उड़ानें प्रभावित हुई हों। 9 सितंबर को रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम फेल हो गया था।

सिस्टम बिजली गिरने से खराब हुआ था, जिसके कारण 4 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी और 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।  दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर रूट सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। विजिबिलिटी और सिस्टम सामान्य होने के बाद अगले दिन उड़ानें शुरू की गई थीं।

यात्रियों की नाराजगी बढ़ी

बार-बार होने वाली तकनीकी समस्याएँ यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। एयरपोर्ट उपयोगकर्ताओं का कहना है कि सूचना समय पर नहीं दी जाती, वैकल्पिक व्यवस्था कमजोर है।  डायवर्जन और कैंसिलेशन की घटनाएँ बढ़ी हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी एयरलाइंस से शिकायतें की हैं।

  • Beta
Beta feature
इंडिगो फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट दिल्ली-रायपुर फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट फ्लाइट 6E 6476
Advertisment