इंडिगो की फ्लाइट में बेहोश होकर गिरा कैंसर पेशेंट, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

पश्चिम बंगाल के एक ब्लड कैंसर मरीज की मुंबई यात्रा के दौरान फ्लाइट में अचानक तबीयत बिगड़ी। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
emergency landing in raipur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कैंसर पीड़ित यह युवक अपनी सीट पर बेहोश होने के बाद नीचे गिर गया। जैसे ही पायलट को इस घटना की जानकारी लगी इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री को माना सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एयरपोर्ट पर तैनात थी मेडिकल टीम

इस यात्री की पहचान गौतम बावरी के रूप में हुई, जो लंबे समय से ब्लड कैंसर (blood cancer) से पीड़ित था और इलाज के लिए मुंबई जा रहा था। जैसे ही वह अपनी सीट पर बेहोश होकर गिरा, पायलट ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड करवा लिया। 

रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग से पहले ही मेडिकल टीम अलर्ट पर थी, एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। युवक को माना सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही युवक की माैत हो चुकी थी।  

यह खबरें भी पढ़ें..

स्पाइसजेट फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 25 हजार फीट पर अटकीं यात्रियों की सांसें

रायपुर-दिल्ली के बीच इंडिगो की नई फ्लाइट 26 अक्टूबर से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

मुंबई के टाटा मेमोरियल में भर्ती होने जा रहा था युवक

गौतम बावरी के परिवार और दोस्तों के मुताबिक, वह कई महीनों से ब्लड कैंसर का इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में चक्कर लगा रहा था। हालात गंभीर होने के बाद उसे मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (Tata Memorial Hospital) में इलाज के लिए फ्लाइट में यात्रा करनी पड़ी थी। हालांकि, फ्लाइट के दौरान उसकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वह बेहोश हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

ब्लड कैंसर और उसका इलाज

ब्लड कैंसर (Blood Cancer) एक बहुत ही गंभीर बीमारी होती है। इस बीमारी में खून और बोन मैरो (bone marrow) पर असर पड़ता है, जिससे शरीर में खून बनाने वाले अंग ठीक से काम नहीं कर पाते। अगर समय पर इलाज न हो, तो यह स्थिति और भी खराब हो सकती है।

ब्लड कैंसर का इलाज करने के लिए कई तरीके होते हैं। इनमें कीमोथेरापी (Chemotherapy), बोन मैरो का प्रत्यारोपण (Bone Marrow Transplant) और इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) शामिल हैं। डॉक्टर इलाज का तरीका मरीज की हालत और कैंसर के प्रकार के हिसाब से चुनते हैं। हालांकि, अगर कैंसर का इलाज जल्दी नहीं किया गया, तो मरीज की हालत और भी गंभीर हो सकती है।  

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग और युवक की माैत को ऐसे समझें 

  1. 9 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में ब्लड कैंसर के मरीज गौतम बावरी की अचानक तबियत बिगड़ी और वह सीट से गिर पड़ा।
  2. पायलट ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल अपनाते हुए फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।
  3. एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत गौतम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  4. गौतम बावरी लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित था और इलाज के लिए मुंबई जा रहा था।
  5. इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

क्या होता है इमरजेंसी लैंडिंग प्रोटोकॉल

जब उड़ान के दौरान कोई यात्री अचानक गंभीर रूप से बीमार हो जाता है या बेहोश हो जाता है, जैसा कि गौतम बावरी के मामले में हुआ, तो पायलट और केबिन क्रू को एक पूर्व निर्धारित आपातकालीन प्रोटोकॉल (Emergency Protocol) का पालन करना होता है। इस प्रोटोकॉल का मुख्य लक्ष्य यात्री की जान बचाना और विमान को सुरक्षित रूप से नजदीकी एयरपोर्ट पर डाइवर्ट (Divert) करना होता है। 

यह खबरें भी पढ़ें..

फर्रुखाबाद प्लेन क्रैश में सवार थे एमपी के लिकर किंग अजय अरोड़ा , बाल-बाल बची जान

जयपुर में प्लेन की लैंडिंग नहीं करवा पाया पायलट: 30 मिनट तक 140 यात्रियों की जान थी खतरे में

केबिन क्रू की भूमिका और निर्णय

  1. स्थिति का आकलन: सबसे पहले, प्रशिक्षित केबिन क्रू यात्री की स्थिति का आकलन करते हैं। वे विमान में उपलब्ध प्राथमिक उपचार किटऔर ऑक्सीजन मास्क का उपयोग करते हैं।

  2. डॉक्टर की मांग: क्रू यह जानने का प्रयात करता हैं कि क्या विमान में कोई डॉक्टर या योग्य चिकित्सा पेशेवर मौजूद है जो मदद कर सके।

  3. ग्राउंड सपोर्ट से संपर्क: पायलट, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के माध्यम से, ग्राउंड मेडिकल सपोर्ट और मेडी-लिंक सेवा से संपर्क करता है। ग्राउंड सपोर्ट पर मौजूद डॉक्टर यात्री के लक्षणों के आधार पर क्रू को आवश्यक निर्देश देते हैं।

रायपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग इंडिगो फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पश्चिम बंगाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ब्लड कैंसर का इलाज
Advertisment