फर्रुखाबाद प्लेन क्रैश में सवार थे एमपी के लिकर किंग अजय अरोड़ा , बाल-बाल बची जान

यूपी के फर्रुखाबाद में एक बड़ा विमान हादसा टल गया। विमान में एमपी के लिकर किंग अजय अरोड़ा सवार थे। अरोड़ा खिमसेपुर में बन रही बीयर फैक्ट्री को देखने गए थे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
Farrukhabad-private-jet-crash-update-ajay-arora-controversies
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मशहूर लिकर किंग अजय अरोड़ा गुरुवार को एक बड़े विमान हादसे का शिकार होते-होते बचे। ये घटना यूपी के फर्रुखाबाद में हुई, जहां एक प्राइवेट प्लेन रनवे से उड़ान भरते वक्त अचानक नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में घुस गया।

लेकिन अच्छी बात यह है कि विमान में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। इस प्लेन में सोम डिस्टलरीज एंड ब्रेवरीज़ लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा के साथ राकेश टीकू (कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट), सुमित शर्मा (भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी), और एक और यात्री भी सवार थे। शुक्र है, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

बता दें कि अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ भोपाल से खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण का निरीक्षण करने आए थे। यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब अरोरा अपनी टीम के साथ लौट रहे थे।

विमान के क्रैश होने के बाद स्थिति की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम भी बुलाई गई। इस दुर्घटना में विमान के विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट फैन टूट गए थे, और फ्यूल टैंक भी डैमेज हो गया था।

टेकऑफ के दौरान अचानक बेकाबू हुआ जेट

यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर हुई। जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का प्राइवेट जेट, वी टी डेज, गुरुवार सुबह 10:30 बजे भोपाल जाने के लिए उड़ान भरने वाला था। टेकऑफ के दौरान जेट अचानक बेकाबू हो गया और रनवे से बाहर झाड़ियों में जा घुसा। इस दौरान जेट लगभग 400 मीटर तक रनवे पर दौड़ा था, फिर हादसा हो गया।

सोम ग्रुप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल और रायसेन में सोम डिस्टलरी पर सेंट्रल एक्साइज की रेड, 14 करोड़ रुपए किए सरेंडर

सोम डिस्टलरीज के 350 करोड़ के बेनामी शेयर नहीं होंगे रिलीज, SC ने लगाई लगाम

आबकारी अधिनियम में कमी का सोम डिस्टलरी को फायदा, बाल मजदूरी पर नहीं निरस्त हो सकता लाइसेंस

सोम डिस्टलरी पर जड़े ताले , बच्चों से मजदूरी कराने पर सरकार ने नापा

सोम डिस्टलरीज पर गिरेगी गाज, सीएम नाराज, आबकारी अपर आयुक्त अतुलकर, ALO मेहदेले सहित कई अफसर सस्पेंड

कलेक्टर बोले- पायलट की लापरवाही से हुआ फर्रुखाबाद प्लेन क्रैश 

डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि विकसित भारत योजना के तहत 570 करोड़ रुपए का एक बीयर प्लांट लगाया जा रहा है। बुधवार शाम को कंपनी के अधिकारी 6 सीटर प्राइवेट जेट से आए थे। गुरुवार को जब विमान टेकऑफ कर रहा था, तो पायलट की लापरवाही के कारण जेट रनवे से स्लिप कर गया। हालांकि, हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं, और प्लेन थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हो गया है।

वुडपैकर ग्रीन कंपनी के MD अजय अरोरा ने बताया कि वे प्लांट का मुआयना करके प्राइवेट विमान से लौट रहे थे, तभी ये प्लेन क्रैश हो गया। 

उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश कर रहा सोम ग्रुप

यह यात्रा सोम ग्रुप के उत्तर प्रदेश में किए जा रहे बड़े निवेश का हिस्सा थी। यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, सोम ग्रुप खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में 570 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा एग्री-प्रोसेसिंग प्लांट बना रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए सोम ग्रुप को 40 एकड़ ज़मीन दी है। इस प्लांट में एथेनॉल, स्टार्च, ग्लूटन, पेय पदार्थ और कई तरह के डिस्टलरी उत्पाद बनेंगे।

इस प्रोजेक्ट के तहत सोम ग्रुप ने एक नई कंपनी, WOODPECKER GREENAGRI NUTRIENTS PRIVATE LIMITED, बनाई है, जो इस प्लांट का कामकाज संभालेगी। इस कंपनी के चार निदेशक हैं: जगदीश कुमार अरोड़ा, राजत बत्रा, दीपक अरोड़ा और सुमित मारवाह। यह प्रोजेक्ट सोम ग्रुप के बढ़ते सपनों और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक बड़ा बढ़ावा देने वाला कदम है।

नया एग्री-प्रोसेसिंग प्लांट

सोम ग्रुप का नया एग्री-प्रोसेसिंग प्लांट कई तरह के उत्पाद बनाएगा, जैसे एथेनॉल, स्टार्च, ग्लूटन, पेय पदार्थ और डिस्टलरी के प्रोडक्ट्स। ये प्लांट सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके नहीं पैदा करेगा, बल्कि पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती देगा। इस प्रोजेक्ट से सोम ग्रुप का उत्पादन बढ़ेगा और कंपनी अपने उत्पादों की सप्लाई को ग्लोबल मार्केट में बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

अजय अरोरा कौन हैं?

अजय अरोरा, सोम डिस्टिलरीज़ एंड ब्रुअरीज लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो शराब और बीयर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। इसके अलावा, वह वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड के भी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो 2025 में रजिस्टर्ड हुई एक नई कंपनी है।

यह कंपनी फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी बीयर-डिस्टिलरी फैक्ट्री बना रही है, जिसके लिए UPSIDA ने 40 एकड़ ज़मीन दी है। अजय अरोरा के भाई, जगदीश अरोरा, सोम ग्रुप के चेयरमैन हैं। हालांकि, अजय अरोरा की व्यापारिक सफलता बहुत बड़ी है, लेकिन उनका नाम कई विवादों में भी फंसा रहा है।

अजय अरोरा के विवाद

अजय अरोरा का नाम 2020 में एक बड़े सैनिटाइजर घोटाले में सामने आया था। कोरोना महामारी के दौरान, अजय और उनके भाई जगदीश पर ₹188 करोड़ के सैनिटाइजर घोटाले में 33 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी करने का आरोप था। इस आरोप के बाद अजय और उनके भाई को 28 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ₹8 करोड़ की जीएसटी पहले ही जमा कर दी थी, लेकिन अदालत ने गंभीर आरोपों के मद्देनजर उन्हें जमानत नहीं दी। बाद में, उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दी, लेकिन इस विवाद ने उनके व्यवसायिक नाम को धूमिल कर दिया।

अजय अरोरा की प्रमुख विवादित घटनाएं

  • सैनिटाइजर घोटाला (2020): अजय और उनके भाई पर आरोप था कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सैनिटाइजर का उत्पादन कर ₹33 करोड़ की जीएसटी चोरी की थी। इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

  • पार्टनर राधेश्याम सेन की आत्महत्या (2020): राधेश्याम सेन, जो अरोरा भाइयों के व्यापारिक साझीदार थे, उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट में अरोरा भाइयों पर वित्तीय धोखाधड़ी और धमकी का आरोप लगाया। उनकी मृत्यु ने इस मामले को और गंभीर बना दिया।

  • अवैध शराब तस्करी (2022): अजय अरोरा और उनके भाई पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी के आरोप भी लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने फ्रंट कंपनियां बनाकर शराब तस्करी की थी।

  • बाल श्रम का आरोप (2024): 2024 में सोम डिस्टिलरी में 50 से अधिक बच्चे, जिनमें 20 लड़कियां भी थीं, काम करते पाए गए। इसके बाद, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस मामले की जांच शुरू की और बॉन्डेड लेबर का केस दर्ज किया।

सोम डिस्टिलरीज अवैध शराब अजय अरोरा फर्रुखाबाद प्लेन क्रैश
Advertisment