/sootr/media/media_files/2025/09/11/plane-india-2025-09-11-16-55-03.jpg)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के लैंडिंग प्रयास के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। हैदराबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट IX-2870 के पायलट ने हवाई पट्टी पर टच डाउन करने के कुछ ही सेकंड बाद फिर से टेक-ऑफ कर लिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आई थी।
इसके कारण फ्लाइट लगभग 30 मिनट तक जयपुर एयर स्पेस में घूमती रही, जिससे फ्लाइट में मौजूद 140 यात्रियों की जान सांसत में आ गई।
फ्लाइट का लैंडिंग प्रयास विफल
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 ने सुबह 8:05 बजे जयपुर एयर स्पेस में प्रवेश किया। पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन 8:08 बजे लैंडिंग की कोशिश सफल नहीं हो पाई। पायलट ने हवाई पट्टी पर टच डाउन करने के कुछ ही सेकंड में फिर से टेक-ऑफ कर लिया, जिससे फ्लाइट फिर से हवा में उड़ गई। इस दौरान विमान के यात्रियों में घबराहट और डर का माहौल था।
दूसरा लैंडिंग प्रयास सफल
करीब 30 मिनट तक फ्लाइट ने जयपुर एयर स्पेस में चक्कर लगाए। इसके बाद, 8:35 बजे पायलट ने फिर से लैंडिंग का प्रयास किया और इस बार, 8:40 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड हो गई। यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटनाक्रम ने उनकी यात्रा को काफ़ी तनावपूर्ण बना दिया।
ये खबरें भी पढ़ें
गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट में हुई तकनीकी समस्या
जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के एक दिन पहले, एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट IX-1954 में भी एक गंभीर तकनीकी खराबी आई थी। यह फ्लाइट बुधवार शाम 6:50 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने वाली थी। सभी यात्री बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद फ्लाइट में सवार हो चुके थे, लेकिन टेक-ऑफ से ठीक पहले पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और फ्लाइट की उड़ान को कैंसिल कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा : राजस्थान के बड़े शहर रेलवे फाटक से होंगे मुक्त
राजस्थान विधानसभा में कैमरा विवाद, राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक, रखी यह मांग
तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में 3 घंटे
पायलट ने फ्लाइट को एप्रन में पार्क करने का निर्णय लिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजीनियरों की टीम ने तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए तुरंत काम शुरू किया। करीब तीन घंटे बाद, 11:12 बजे रात को फ्लाइट गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने में सक्षम हुई। इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा हुई, खासकर उन यात्रियों को जो गुवाहाटी एयरपोर्ट से अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए उड़ान भरने वाले थे।
कुल्लू के लिए एयरलाइन का संचालन फिर से शुरू
अलायंस एयरलाइंस ने जयपुर से कुल्लू के लिए फ्लाइट सेवा फिर से शुरू कर दी है। 21 अगस्त को एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते इस सेवा को रोक दिया था। हालांकि अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइन ने फिर से इस फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया है। अलायंस एयरलाइंस की फ्लाइट 9I-805 ने गुरुवार सुबह जयपुर से कुल्लू के लिए उड़ान भरी।