दहेज में नहीं मिली बाइक... पत्नी को मारपीट कर दे दिया तीन तलाक

दहेज प्रथा की भयावहता का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता पत्नी का कहना है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि आखिरकार उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
demandin of bike in dowry beat wife triple talaq durg the sootra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में दहेज प्रथा का एक और मामला सामने आया है। बिलासपुर की एक विवाहिता ने अपने पति और सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि आखिरकार उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम मोदी के 10 बड़े फैसले : तीन तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक और CAA समेत मोदी सरकार के बड़े फैसले

शादी के कुछ दिन बाद से ही शुरू हुई प्रताड़ना

पीड़िता की शादी दिसंबर 2022 में मुस्लिम रीति-रिवाज से दुर्ग जिले के सुपेला निवासी नासीर अली से हुई थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के 10 दिन बाद से ही पति नासीर और उसकी मां फरीदा बेगम उसे कम दहेज लाने को लेकर ताने देने लगे। नासीर ने दहेज में बाइक की मांग रखी और इसके लिए उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाता रहा।

ये खबर भी पढ़ें... महिला ने फोन पर दिया तीन तलाक, पति ने काजी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पैसे देकर कराई शादी

मायके की हालत बताकर किया इंकार

महिला ने अपने मायके की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बाइक देने से मना कर दिया, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। मायके वालों ने आपसी बैठक में समझाइश देकर मामला शांत करने की कोशिश की, और महिला ने भी हालात को नजरअंदाज कर ससुराल में रहना जारी रखा। लगभग 10 महीने तक प्रताड़ना सहने के बाद वह मायके लौट गई।

दोबारा लौटने के बाद भी नहीं बदले हालात

मायके में रहने के दौरान दोनों परिवारों ने बैठक कर मामला सुलझाने की कोशिश की। नासीर ने पत्नी को साथ रखने का वादा किया, जिसके बाद महिला ससुराल लौट गई। मगर कुछ समय बाद फिर वही प्रताड़ना शुरू हो गई। सात महीने बाद नासीर और उसकी मां ने दोबारा उसकी पिटाई की और नासीर ने उसे “तीन तलाक” कहकर घर से निकाल दिया।

ये खबर भी पढ़ें... नीमच में राजपूत परिवार की अनूठी पहल, दहेज को ठुकराया, शगुन में केवल इतना लिया

पुलिस ने मामला दर्ज किया

अब महिला अपने मायके में रह रही है। सुलह की कोशिशें विफल होने के बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पति नासीर अली और सास फरीदा बेगम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक बार फिर से समाज में दहेज प्रथा की क्रूरता और महिलाओं की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

ये खबर भी पढ़ें... दहेज के लिए गर्भवती पत्नी का सोशल मीडिया पर कर दिया वीडियो वायरल

दहेज प्रताड़ना का मामला | छत्तीसगढ़ में तीन तलाक | दुर्ग में दहेज प्रताड़ना | dowry harassment case | Durg News | chattisgarh| chattisgarh triple talaq

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Durg News दहेज प्रताड़ना का मामला dowry harassment case छत्तीसगढ़ में तीन तलाक दुर्ग में दहेज प्रताड़ना chattisgarh triple talaq