/sootr/media/media_files/2025/06/28/demanding-bribe-in-pm-awas-yojana-employment-assistant-dismissed-2025-06-28-19-22-32.jpg)
Employment Assistant Dismissed: छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत हितग्राहियों से रिश्वत मांगने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में ग्राम रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई प्रशासन की 'जीरो टॉलरेंस' के तहत की गई है। संदेश साफ है कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... अब पीएम आवास योजना में मकान बनाने के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क...
क्या है मामला?
आरोपी गौरीशंकर पैकरा, विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत बिलारी (क) में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत था। उस पर PM आवास योजना के लाभार्थियों से जिओ टैगिंग और मस्टर रोल की प्रक्रिया में मदद करने के एवज में पैसे लेने का आरोप लगा। साथ ही हितग्राहियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायत सामने आई थी।
जांच में आरोप सही पाए गए
शिकायत मिलने के बाद जनपद पंचायत कसडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) द्वारा जांच करवाई गई। जांच में पाया गया कि गौरीशंकर पैकरा द्वारा वास्तव में लाभार्थियों से पैसे की मांग की गई थी और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था। इसके बाद यह रिपोर्ट जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजी गई, जिन्होंने अनुमोदन प्रदान किया।
ये खबर भी पढ़ें... प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी: पंचायत सचिव सस्पेंड, एक की वेतनवृद्धि रोकी गई
संविदा से हटाया गया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कसडोल द्वारा कार्रवाई करते हुए गौरीशंकर पैकरा को संविदा पद से तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया गया है। यह संदेश साफ है कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन का संदेश
बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, रिश्वतखोरी या लाभार्थियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में भविष्य में भी सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
PM आवास योजना में रिश्वत | रोजगार सहायक बर्खास्त | बलौदाबाजार रोजगार सहायक बर्खास्त | धार में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार | Balodabazar employment assistant dismissed | PM Housing Scheme curruption
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧