/sootr/media/media_files/2025/01/11/HJBw4TzMaLUdhCn6zJds.jpg)
Deputy CM Arun Saw Mowa Bridge Inspection : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किस हद तक चल रहा है, यह बात डिप्टी सीएम के मोवा ब्रिज मेंटेनेंस के निरीक्षण के दौरान सामने आ गई। दरअसल, राजधानी रायपुर के मोवा ओवर-ब्रिज पर रिपेयरिंग का काम पिछले दिनों ही पूरा हुआ है। करीब एक हफ्ते फ्लाईओवर पर ट्रैफिक बंद रहा। काम पूरा होने के बाद जब ट्रैफिक शुरू हुआ तो नई सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक पाई।
खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, 32 से ज्यादा परीक्षाएं लेगा व्यापम
रेत की तरह बिखरी सड़क
खराब क्वालिटी का काम होने की बात डिप्टी CM और PWD मंत्री अरुण साव तक भी पहुंची। इस पर वह खुद काम देखने पहुंच गए। रोड पर बैठकर मंत्री ने डामर पर हाथ लगाया लगाया तो उखड़कर डामर मंत्री के हाथ में आ गया। रेत की तरह बिखरी सड़क (डामर) देख गुस्से में उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान IAS डॉ. कमलप्रीत सिंह भी पास खड़े थे। डिप्टी CM ने उनसे कहा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह का पेमेंट नहीं होना चाहिए। डिप्टी सीएम ने यहां तक कहा कि यदि पेमेंट हुआ तो सैलरी से कटेगा।
मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट
PWD की ओर जांच के आदेश
PWD की ओर से इस मामले की जांच आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर खराबी पाई गई। ब्रिज पर 7 जनवरी 2025 को रात 3-4 बजे किए गए बिटूमिनस कंक्रीट की 40 एमएम की परत से डामरीकरण किया जा रहा था।
क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के
मिक्सिंग के समय डामर तय पैमाने से ज्यादा गर्म था। इसके चलते गिट्टी आपस में नहीं चिपकी और यातायात के दौरान गिट्टी का आपस में अलग होकर बिखरना पाया गया। आदेश में लिखा गया कि डामरीकरण कार्य में खराबी क्यों आयी, डामरीकरण में कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार है, इसकी जांच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों से करा कर 3 दिन में रिपोर्ट पेश करें।
ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात
FAQ