भ्रष्टाचार की हद... डिप्टी CM काम देखने निकले, हाथ में आ गई उखड़ी सड़क

Deputy CM Arun Saw Mowa Bridge Inspection : करीब एक हफ्ते फ्लाईओवर पर ट्रैफिक बंद रहा। काम पूरा होने के बाद जब ट्रैफिक शुरू हुआ तो नई सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक पाई।

author-image
Marut raj
New Update
Deputy CM Arun Saw Mowa Bridge Inspection the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Deputy CM Arun Saw Mowa Bridge Inspection : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किस हद तक चल रहा है, यह बात डिप्टी सीएम के मोवा ब्रिज मेंटेनेंस के निरीक्षण के दौरान सामने आ गई। दरअसल, राजधानी रायपुर के मोवा ओवर-ब्रिज पर रिपेयरिंग का काम पिछले दिनों ही पूरा हुआ है। करीब एक हफ्ते फ्लाईओवर पर ट्रैफिक बंद रहा। काम पूरा होने के बाद जब ट्रैफिक शुरू हुआ तो नई सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक पाई।

खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, 32 से ज्यादा परीक्षाएं लेगा व्यापम

रेत की तरह बिखरी सड़क

खराब क्वालिटी का काम होने की बात डिप्टी CM और PWD मंत्री अरुण साव तक भी पहुंची। इस पर वह खुद काम देखने पहुंच गए। रोड पर बैठकर मंत्री ने डामर पर हाथ लगाया लगाया तो उखड़कर डामर मंत्री के हाथ में आ गया। रेत की तरह बिखरी सड़क (डामर) देख गुस्से में उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान IAS डॉ. कमलप्रीत सिंह भी पास खड़े थे। डिप्टी CM ने उनसे कहा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह का पेमेंट नहीं होना चाहिए। डिप्टी सीएम ने यहां तक कहा कि यदि पेमेंट हुआ तो सैलरी से कटेगा।

मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट

PWD की ओर जांच के आदेश

PWD की ओर से इस मामले की जांच आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर खराबी पाई गई। ब्रिज पर 7 जनवरी 2025 को रात 3-4 बजे किए गए बिटूमिनस कंक्रीट की 40 एमएम की परत से डामरीकरण किया जा रहा था।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

मिक्सिंग के समय डामर तय पैमाने से ज्यादा गर्म था। इसके चलते गिट्टी आपस में नहीं चिपकी और यातायात के दौरान गिट्टी का आपस में अलग होकर बिखरना पाया गया। आदेश में लिखा गया कि डामरीकरण कार्य में खराबी क्यों आयी, डामरीकरण में कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार है, इसकी जांच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों से करा कर 3 दिन में रिपोर्ट पेश करें।

ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

FAQ

डिप्टी सीएम अरुण साव को मोवा ब्रिज के निरीक्षण के दौरान क्या पाया गया ?
डिप्टी सीएम अरुण साव को मोवा ब्रिज पर रिपेयरिंग के बाद सड़क की गुणवत्ता में गंभीर खामी पाई गई। नई सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक पाई और डामर उखड़कर उनके हाथ में आ गया, जिससे वे गुस्से में आ गए और इंजीनियर को फटकार लगाई।
डिप्टी सीएम ने मौके पर क्या कदम उठाए ?
डिप्टी सीएम ने मौके पर उपस्थित इंजीनियर से सख्त सवाल किए और यह निर्देश दिया कि इस काम की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं किया जाए, और यदि पेमेंट हुआ तो वह सैलरी से कटेगा।
PWD ने मामले में क्या कदम उठाए हैं ?
PWD ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच में यह पाया गया कि ब्रिज पर डामरीकरण के दौरान बिटूमिनस कंक्रीट की परत अत्यधिक गर्म थी, जिसके कारण गिट्टी आपस में नहीं चिपकी और वह बिखर गई।

 

cg news in hindi रायपुर न्यूज raipur news in hindi cg news hindi Raipur News cg news live CG News Deputy CM Arun Saw छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव डिप्टी सीएम अरुण साव cg news live news