देवभोग एसडीएम की सरकारी गाड़ी ने बच्चे को कुचला , नशे में था ड्राइवर

Chhattisgarh Devbhog SDM : देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले हुए थे। बस स्टैंड के पास सरकारी वाहन ने कक्षा एक के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Devbhog SDM official vehicle crushed a child Gariaband district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Devbhog SDM : गरियाबंद जिले के देवभोग एसडीएम की सरकारी गाड़ी ने एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को हुआ। यहां एक प्राइवेट स्कूल से घर आ रहे बच्चे को एसडीएम की सरकारी गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफसर के ड्राइवर के नशे की वजह से यह दूसरा हादसा सामने आया है।

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

एक और कैबिनेट मंत्री का बदला घर... अब रायपुर नहीं यहां मिलने जाना होगा

ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले हुए थे। बस स्टैंड के पास सरकारी वाहन ने कक्षा एक के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी की टक्कर से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के कुछ देर बाद ही एसडीएम भी अस्पताल पहुंच गए। इस मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े का कहना है कि प्रारंभिक जांच में डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि की है। ड्राइवर की बल्ड और यूरीन जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है।

रेलवे कर्मचारी की ड्रीम गर्ल निकली *** 20 लाख लग गए तब पता चला

दुर्ग से हैदराबाद के लिए नहीं बनेगी सड़क, 45000 करोड़ रुपए की थी लागत

SDM की गाड़ी से कट चुका है युवक का पैर

कवर्धा जिले में पंडरिया SDM  संदीप ठाकुर की सरकारी गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया था। एसडीएम की सरकारी गाड़ी की चपेट में आए युवका का पैर पूरी तरह कट कर अलग हो गया था। घटना इसी साल 25 अक्टूबर की थी। हादसे के समय पंडरिया SDM गाड़ी में मौजूद नहीं थे, लेकिन ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

FAQ

हादसे में क्या हुआ और इसमें कौन शामिल था ?
गरियाबंद जिले के देवभोग में एसडीएम की सरकारी गाड़ी ने एक प्राइवेट स्कूल से लौट रहे कक्षा 1 के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था।
इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है ?
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ड्राइवर के शराब पीने की पुष्टि की है। उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर की ब्लड और यूरीन जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद एसडीएम ने क्या कदम उठाए ?
हादसे के कुछ समय बाद एसडीएम तुलसी दास मरकाम भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चे के इलाज का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

 

cg news in hindi गरियाबंद न्यूज इन हिंदी cg news hindi cg news update गरियाबंद क्राइम न्यूज CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today गरियाबंद न्यूज