DGP-IG कॉन्फ्रेंस में 1000 अधिकारी होंगे शामिल; आज से SPG संभालेगी मोर्चा, नया रायपुर रहेगा सील

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाली DGP-IGP कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को एडीजी इंटेलिजेंस ने सभी 6 रेंज के आईजी और रायपुर एसएसपी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
dgp-conference-chhattisgarh-nawa-raipur-pm-hm-security-update-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur.छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP conference) की तैयारियों को लेकर राज्य पुलिस ने कमर कस ली है। एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार ने रविवार को राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। 

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम आज (मंगलवार) रायपुर पहुंचेगी। इससे पहले सिविल लाइन स्थित C-4 डायल 112 कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक होगी। DGP-IG कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए SPG कार्यक्रम स्थलों पर तैनात रहेगी और अधिकारी वहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर नया रायपुर पूरी तरह सील रहेगा, ताकि सुरक्षा तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

यह हाई-प्रोफाइल कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति के चलते पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

10 प्रमुख बिंदुओं पर गहन मंथन

सिविल लाइंस थाना स्थित सी-4 बिल्डिंग में हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी 6 रेंज के आईजी और रायपुर एसएसपी शामिल हुए। एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार ने समन्वय (कोऑर्डिनेशन) और पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर एक घंटे तक विचार-विमर्श किया। बैठक में सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़े 10 प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई:

  • आगंतुक अधिकारियों को रिसीव करना
  • उनके रुकने और ठहरने की व्यवस्था
  • आवागमन और रूट प्रबंधन
  • खानपान की व्यवस्था
  • आयोजन स्थल की सुरक्षा
  • पूरे क्षेत्र का सुरक्षा घेरा
  • केंद्रीय फोर्स और स्थानीय पुलिस में समन्वय
  • बल (पुलिसकर्मियों) की व्यवस्था
  • वीवीआईपी प्रोटोकॉल
  • तैनाती का अंतिम खाका

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ पहली बार होस्ट करेगा DGP-IGP सम्मेलन: पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

छग में होगा अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन, PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

1000 से अधिक अधिकारी होंगे शामिल

इस डीजीपी कॉन्फ्रेंस में देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष पुलिस प्रतिनिधि (डीजीपी और आईजी) शामिल होंगे। अनुमान है कि इस दौरान करीब 1000 आगंतुक और सुरक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ आएंगे।

  • 70 DGP: देशभर के लगभग 70 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी
  • 250 IG: लगभग 250 आईजी रैंक के अधिकारी
  • अन्य स्टाफ: इनके साथ आने वाला स्टाफ और सुरक्षाकर्मी।

आगंतुकों की संख्या और उनके साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को देखते हुए नवा रायपुर में वृहद स्तर पर व्यवस्था की जा रही है।

PM और HM का दौरा: नवा रायपुर बना 'नो लाइंग जोन'

इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जो तीन से चार दिन तक रायपुर में रह सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन समारोह में शामिल होंगे और दो दिन तक रायपुर में प्रवास कर सकते हैं। हालांकि, पीएम और एचएम (गृहमंत्री) के प्रवास का आधिकारिक शेड्यूल एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा।

सुरक्षा के मद्देनजर, जिस क्षेत्र में डीजीपी कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रहा है, उसे पूरे तीन दिनों तक के लिए 'नो लाइंग जोन' घोषित किया जाएगा। पूरा परिसर एसपीजी (Special Protection Group) और स्थानीय पुलिस के सख्त सुरक्षा घेरे में रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें... 

राजस्थान में आज से DGP-IGP की बैठक, डीजीपी कॉन्फ्रेंस के जरिए देश की आंतरिक सुरक्षा का फर्स्ट हैंड फीडबैक लेंगे PM और अमित शाह

एकता परेड 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन: पीएम मोदी-अमित शाह देखेंगे बस्तर का विकास

जिम्मेदारी और समन्वय

डीजीपी कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जिम्मेदारियों के लिए एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये दोनों अधिकारी राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय फोर्स, इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में आईजी अमरेश मिश्रा, आनंद छाबड़ा, ध्रुव गुप्ता, संजीव शुक्ला, डीआईजी सुरक्षा एमएल कोटवानी सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी जिलों के रिजर्व बल को आयोजन से दो दिन पहले, यानी 26 नवंबर तक, नवा रायपुर बुलाने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी DGP-IGP conference केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह DGP-IGP सम्मेलन अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक कॉन्फ्रेंस
Advertisment