छत्तीसगढ़ पहली बार होस्ट करेगा DGP-IGP सम्मेलन: पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नवा रायपुर में 28-30 नवंबर तक 60वां DGP-IGP सम्मेलन होगा, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह शामिल होंगे। नक्सलवाद, साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों पर गहन चर्चा होगी। बस्तर मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-dgp-igp-conference-nava-raipur-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ पहली बार देश के सबसे बड़े पुलिस मंच की मेजबानी करने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP), महानिरीक्षक (IGP), पैरामिलिट्री फोर्सेज के प्रमुख और सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल होंगे।

इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री विजय मिश्रा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

सम्मेलन में इन बड़े मुद्दों पर मंथन

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बार सम्मेलन पूरी तरह राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा और उभरते खतरों पर केंद्रित रहेगा। इसमें शामिल हैं–

1. नक्सलवाद से निपटने की नई रणनीति

सम्मेलन का मुख्य फोकस बस्तर क्षेत्र रहेगा। हाल के महीनों में संयुक्त ऑपरेशनों की सफलता—ग्राउंड इंटेलिजेंस, आधुनिक हथियार और आक्रामक रणनीति—पर विस्तृत प्रस्तुति होगी। “बस्तर मॉडल” को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से अपनाने पर विचार किया जाएगा।

2. आतंकवाद विरोधी उपाय

जम्मू-कश्मीर और मेट्रो शहरों में संभावित आतंकी गतिविधियों पर अपडेट। आतंकवाद-विरोधी फोर्सेज के बीच बेहतर तालमेल पर चर्चा।

3. ड्रग्स नियंत्रण और मादक पदार्थ रोधी अभियान

देशभर में फैलते ड्रग नेटवर्क पर राज्यों के बीच संयुक्त रणनीति तैयार की जाएगी।

4. साइबर सुरक्षा और डिजिटल खतरे

बढ़ते साइबर अपराध और राष्ट्रीय डेटा सुरक्षा पर गंभीर विचार-विमर्श।

5. सीमा प्रबंधन और समन्वय

BSF, ITBP, SSB और अन्य बॉर्डर फोर्सेज के प्रमुख महत्वपूर्ण इनपुट साझा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान में आज से DGP-IGP की बैठक, डीजीपी कॉन्फ्रेंस के जरिए देश की आंतरिक सुरक्षा का फर्स्ट हैंड फीडबैक लेंगे PM और अमित शाह

ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में शुरू हुई आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, RSS प्रमुख रहेंगे मौजूद

बस्तर मॉडल पर राष्ट्रीय फोकस

अधिकारियों ने बताया कि बस्तर में हाल के महीनों में ऑपरेशनों की सफलता के पीछे— ग्राउंड इंटेलिजेंस, आधुनिक तकनीक, जॉइंट ऑपरेशन और समन्वय मुख्य कारण रहे हैं। सम्मेलन में इसका विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा और भविष्य की कार्ययोजना तैयार होगी। पिछले साल भुवनेश्वर, इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ की मेजबानी

साल 2024 में यह सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था। इस बार छत्तीसगढ़ को मेजबानी मिलना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इससे राज्य की सुरक्षा संरचना में हो रहे सुधारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

एक महीने में पीएम मोदी का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से 30 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले 1 नवंबर को वे राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से मुलाकात की, आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन किया और राज्योत्सव में हिस्सा लिया। नवंबर महीने में पीएम का यह दूसरा बड़ा दौरा होगा।

नवा रायपुर में बनेगा अस्थायी PMO

सम्मेलन के दौरान नवा रायपुर स्थित M-01 बंगला, जो विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आवास है, को तीन दिनों के लिए मिनी PMO में बदला जाएगा। सम्मेलन में शामिल होंगे— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल, 70 DGP और पैरामिलिट्री चीफ।

कुल 500 शीर्ष अधिकारी

सुरक्षा व्यवस्था में NSG तैनात, 400 वाहनों का काफिला तैयार। सम्मेलन को लेकर रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। NSG कमांडो तैनात रहेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए 400 वाहनों का बेड़ा तैयार किया गया है। एयरपोर्ट से IIM रायपुर और PMO तक सुरक्षा रूट को पूरी तरह सील-जोन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... छग में होगा अखिल भारतीय DGP-IGP conference, PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, अटल बिहारी की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी DGP-IGP conference केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवा रायपुर DGP-IGP सम्मेलन अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन
Advertisment