/sootr/media/media_files/2025/10/25/rss-meeting-in-jabalpur-2025-10-25-15-42-26.jpg)
Photograph: (the sootr)
JABALPUR. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की इस वर्ष की सबसे अहम और गोपनीय बैठकों में से एक अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज शनिवार से जबलपुर में प्रारंभ हो गई है। RSS प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह जबलपुर पहुंचे। संघ पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यह बैठक विजयनगर स्थित कचनार क्लब एंड रिसोर्ट में आयोजित हो रही है। इस बैठक के लिए रिसार्ट को सुरक्षा घेरे में लिया गया है।
आठ दिनों तक रहेगा जबलपुर संघ के विमर्श का केंद्र
इस बैठक की अवधि आठ दिन रखी गई है, जिसमें संघ प्रमुख डॉ. भागवत स्वयं पूरे समय जबलपुर में प्रवास करेंगे। उनके साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, सहकार्यवाह सुरेश सोनी सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों जैसे भारतीय जनता पार्टी (BJP), विश्व हिंदू परिषद (VHP), विद्यार्थी परिषद (ABVP), किसान संघ, महिला मोर्चा आदि के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
कमरा छोड़कर आए हैं, फिर से डेरा डालना है... मोहन भागवत ने पाकिस्तान वापस लेने को लेकर कह दी बड़ी बात
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता, बोले- आर्थिक सिस्टम बना शोषण तंत्र
कचनार क्लब एंड रिसोर्ट बना कार्यक्रम का केंद्र
जबलपुर के विजयनगर इलाके में स्थित कचनार क्लब एंड रिसोर्ट को बैठक के लिए सुरक्षा घेरे में लिया गया है। परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। केवल आमंत्रित संघ पदाधिकारी, स्वयंसेवक और प्रशासनिक सुरक्षा अधिकारी ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं। पूरा क्षेत्र सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है। आरएसएस के स्वयंसेवक भी अपने पारंपरिक अनुशासन के साथ व्यवस्था संभाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि बैठक स्थल को ‘संघनगरी’ की तरह सुसज्जित किया गया है। प्रत्येक क्षेत्रीय दल के लिए अलग-अलग भवन और बैठक स्थल बनाए गए हैं।
राष्ट्रीय और सामाजिक एजेंडे पर होगा मंथन
यह बैठक संघ की कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें आगामी वर्ष के राष्ट्रीय और सामाजिक एजेंडे तय किए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बार चर्चा के मुख्य विषयों में —
- लोकसभा चुनाव 2029 की रणनीतिक तैयारी
- सामाजिक सौहार्द और हिंदू एकता का विस्तार
- शिक्षा में भारतीय मूल्य आधारित सुधार
- पर्यावरण संरक्षण और ग्राम विकास अभियान
युवा पीढ़ी में संगठनात्मक जुड़ाव बढ़ाने के प्रयास जैसे विषय शामिल हैं। इन सभी मुद्दों पर अलग-अलग सत्रों में मंथन किया जाएगा।
संघ के भीतर आंतरिक संवाद और समन्वय पर ज़ोर
बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के बीच समन्वय को और मजबूत करना है। माना जा रहा है कि डॉ. भागवत इस प्रवास के दौरान संघ के मध्य भारत प्रांत के कार्यकर्ताओं से विशेष संवाद करेंगे। संगठन विस्तार, शाखा कार्य और समाज में संघ की सकारात्मक भूमिका को लेकर चर्चा होगी।
बैठक स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
संघ प्रमुख की उपस्थिति और देशभर से आए प्रतिनिधियों के कारण जबलपुर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और एसपीजी की ओर से बेहद कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।
कचनार क्लब के आसपास के इलाके में बैरिकेडिंग, ड्रोन सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रशासन ने विजयनगर क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी है। साथ ही होटल, धर्मशालाओं और आस-पास के इलाकों में आने-जाने वालों की आईडी जांच और सुरक्षा जांच की जा रही है।
जनता में उत्सुकता, पर सख्त सुरक्षा के कारण सीमित पहुंच
संघ प्रमुख के आगमन और इस उच्चस्तरीय बैठक के चलते जबलपुर में स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवकों में उत्सुकता देखी जा रही है। कई लोगों ने कचनार क्षेत्र में पहुंचकर संघ प्रमुख भागवत की झलक पाने का प्रयास किया, लेकिन सख्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को भी बैठक स्थल के आसपास नहीं जाने दिया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
हमारा शिक्षक ऐप पर जबलपुर DEO ने दी सफाई, शिक्षिका ने उठाया प्राइवेसी का सवाल
जबलपुर में दिवाली से पहले चिपकाए गए दूध शाकाहारी नहीं लिखे पोस्टर तीन युवक हिरासत में
मीडिया को अभी नहीं दी गई अनुमति
यह बैठक पूर्णतः संघ के आंतरिक कार्यवृत्त का हिस्सा है, इसलिए मीडिया को फिलहाल प्रवेश की अनुमति नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि बैठक के समापन पर संघ की ओर से एक औपचारिक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी वर्ष की दिशा और कार्यक्रमों की जानकारी साझा की जाएगी।
शहर में स्वागत और सांस्कृतिक तैयारियां
मोहन भागवत के जबलपुर प्रवास को लेकर संघ और सामाजिक संगठनों ने शहर में स्वागत की तैयारियां की हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत होर्डिंग्स, बैनर लगाए गए हैं। “राष्ट्र प्रथम, संगठन सर्वोपरि” और “संघ ही शक्ति है” जैसे संदेशों के साथ। संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान जबलपुर में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी प्रस्तावित है, जिनमें वे कुछ चयनित स्वयंसेवकों से मुलाकात कर सकते हैं।
30 से 1 नवंबर होगी विशेष बैठक
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की यह अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक इस वर्ष संघ के शताब्दी उत्सव वर्ष की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पहले ही प्रेस नोट जारी करते हुए यह बताया था कि यह बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक जबलपुर में आयोजित की जा रही है। बैठक में संघ के सभी 46 प्रान्तों के प्रान्त संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यविभाग प्रमुख भाग ले रहे हैं।
इस दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी छह सह-सरकार्यवाह, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अंबेकर ने बताया कि बैठक में डॉ. भागवत के विजयादशमी भाषण में उठाए गए मुद्दों, शताब्दी वर्ष की अब तक की तैयारियों की समीक्षा, तथा 2025–26 की वार्षिक कार्ययोजना और संगठनात्मक लक्ष्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us