/sootr/media/media_files/2025/10/05/rss-chief-mohan-bhagwart-2025-10-05-16-30-02.jpg)
SATNA. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा सिंधी कैंप स्थित मेहर शाह दरबार के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघ प्रमुख ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक हैं। हम सभी सनातनी और हिंदू हैं। हमारे बीच एक अंग्रेज ने फूट डाली है।
वापस पाकिस्तान में डालना है डेरा
आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि बंटवारे के बाद सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गए। वे अविभाजित भारत आए, मुझे इस बात की खुशी है। जो हम घर का कमरा छोड़कर आए हैं। कल वापस लेकर फिर से डेरा डालना है।
भाषा विवाद पर बोलते हुए आरएसएस चीफ मोहन भागवत कहा कि भाषाएं अनेक हो सकती हैं, लेकिन उनका भाव एक ही होता है। हर भाषा मूल भाषा से ही निकली है। वे सभी भारत की राष्ट्र भाषाएं हैं। डॉ. भागवत ने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम तीन भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए- घर, राज्य और राष्ट्र की भाषा आनी चाहिए।
ये भी पढ़िए... सतना न्यूज: सतना सांसद के पत्र पर बवाल, कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सरकार को घेरा, देना पड़ी रात को सफाई
मोहन भागवत के पाकिस्तान वापस लेने वाली खबर पर एक नजर
|
टूटा दर्पण दिखाकर अलग किया गया
इस अवसर पर बीटीआई ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि हम सभी एक हैं, सभी सनातनी और हिंदू हैं। लेकिन एक अंग्रेज आया और टूटा हुआ दर्पण दिखाकर हमें अलग-अलग कर दिया। आज हमें उस अच्छे दर्पण को देखने की आवश्यकता है, जिससे हम एकजुट हो सकें। यदि हम अपनी आध्यात्मिक परंपरा वाला दर्पण देखेंगे, तो हमें एकता ही दिखाई देगी। यह दर्पण हमें हमारे गुरु दिखाते हैं।
अपना अहंकार छोड़कर स्वयं को देखना चाहिए
डॉ. मोहन भागवत ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपना अहंकार छोड़कर स्वयं को देखना चाहिए। काम की इच्छा की पूर्ति के लिए हमें अपने धर्म से समझौता नहीं करना चाहिए। यदि हम देश के स्व को लेकर आगे बढ़ेंगे, तो सारे स्व सध जायेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान दरबार प्रमुख पुरुषोत्तम दास जी महाराज, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, भोपाल के विधायक भगवान दास साबनानी, जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहानी, साधु संत और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।