/sootr/media/media_files/2025/09/04/saansad-congress-dispute-2025-09-04-16-41-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
सतना क्षेत्र में खाद के लिए परेशान किसानों को लेकर लिखे गए सतना सांसद गणेश सिंह के एक पत्र ने राजनीतिक भूचाल ला दिया। सांसद के इस पत्र ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने अपने पत्र में खाद के लिए परेशान किसानों की पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि किसानों की यह पीड़ा मुझसे देखी नहीं जाती।
उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों से इस ओर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इधर, इस पत्र को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की, जिसमें सरकार को निकम्मा बताया गया है।
सांसद ने कहा खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी
सांसद गणेश सिंह ने पत्र में कहा कि खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी है और किसान निजी क्षेत्र में अधिक कीमत पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से डबल लॉक प्रणाली की आलोचना की, जिसमें केवल सोसायटी के सदस्य किसानों को खाद मिल रही है, और वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं।
छोटे किसान जिनके पास कम जमीन है, खाद की कमी के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में अधिकारियों से यह भी कहा कि प्रशासन हमारा या सरकार का जैसा चाहे सहयोग ले लेकिन व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारे।
यह खबरें भी पढ़ें...
रीवा में खाद के लिए किसानों पर लाठीचार्ज, दो दिन से लगे थे कतार में, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
रीवा-सीधी कलेक्टर को फटकार, सीएम बोले-खाद नहीं बंटवा सकते तो कलेक्टर रहने का अधिकार नहीं
हम तो कहते ही थे,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 3, 2025
✓ ये सरकार निकम्मी है!
एक बीजेपी
विधायक कलेक्टर की,
कॉलर पकड़ कर कहता है,
✓ यह सरकार निकम्मी है!
एक भाजपा सांसद,
चिट्ठी लिखकर कहता है,
✓ यह सरकार निकम्मी है!
किसान लाइन में लगकर कहते हैं,
✓ यह सरकार निकम्मी है! @ChouhanShivraj : आंखें खोलो!… pic.twitter.com/vH8NbYQYYK
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पोस्ट की कविता
इस पत्र को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस, सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पत्र के आधार पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक गंभीर और निराशाजनक स्थिति है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए सरकार को निकम्मा करार दिया। अपनी पोस्ट में उन्होंने एक कविता पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार पर निकम्मेपन का आरोप भी लगाया है।
सांसद के पत्र और कांग्रेस के आरोप को ऐसे समझें शार्ट मेंसांसद गणेश सिंह ने खाद वितरण पर उठाए सवाल: सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता की कमी और किसानों की समस्याओं पर सवाल उठाए हैं। किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं: सांसद ने बताया कि किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की आलोचना की और इसे निकम्मापन करार दिया। सांसद गणेश सिंह का पलटवार: गणेश सिंह ने जीतू पटवारी की आलोचना का जवाब देते हुए कांग्रेस को ओछी राजनीति करने की सलाह दी। सांसद ने प्रशासन से सुधार की मांग की: गणेश सिंह ने जिला प्रशासन से खाद वितरण व्यवस्था में सुधार की अपील की और पूरी तरह से प्रशासन का सहयोग देने का वादा किया। |
पटवारी की पोस्ट पर सांसद ने किया पलटवार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की पोस्ट से मचे बवाल के बाद बुधवार-गुरुवार रात एक बजे भाजपा सांसद गणेश सिंह ने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में खाद संकट से परेशान किसानों के फोन आ रहे थे।
उन्होंने अपने पत्र में जिला प्रशासन को खाद वितरण की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे। साथ ही इस काम में हर संभव मदद की बात भी कही थी। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रहे हैं। कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए।
विकास देख कांग्रेस को हो रही जलन
सांसद गणेश सिंह ने देर रात की गई अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। किसानों को लेकर कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस को जलन हो रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
आउटसोर्सकर्मी के पक्ष में कमलनाथ ने सीएम डॉ. मोहन यादव को लिखी चिट्ठी
महानआर्यमन बने MPCA अध्यक्ष तो वंशवाद को लेकर जीतू पटवारी ने पीएम मोदी से किए सवाल
सतना विधायक ने भी उठाए सवाल
सांसद के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सतना विधायक और कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा सहित कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस संकट को गंभीरता से नहीं लिया तो किसान संकट में और भी फंसे रहेंगे।
सीएम ने भी ली अधिकारियों की क्लास
रीवा, सतना, सीधी सहित कुछ अन्य जिलों में खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों और लगातार हो रहे प्रदर्शनों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी बुधवार को सख्त रुख अपना लिया। प्रदेशभर के कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सीएम मोहन यादव ने रीवा और सीधी कलेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सख्त लहजे में कहा कि जो अधिकारी खाद नहीं वितरित कर सकता, उसे कलेक्टर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने-अपने जिलों में खाद वितरण व्यवस्थाएं ठीक करने की नसीहत भी दी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩