एक लाख कैश के साथ जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार... ACB का छापा

District Education Officer arrested with Rs 1 lakh cash in Surajpur : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Marut raj
New Update
District Education Officer arrested with Rs 1 lakh cash in Surajpur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

District Education Officer arrested with Rs 1 lakh cash in Surajpur : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। DEO राम ललित पटेल 28 फरवरी को रिटायर भी होने वाले थे, लेकिन उससे पहले 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हो गए। दफ्तर से 3 लाख रुपए मिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें... BJP ने किया कांग्रेस को क्लीन स्वीप, सभी 10 नगर निगमों में मेयर की जीत

स्कूल संचालकों ने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार डीईओ ने आरटीआई के तहत मिलने वाली राशि के बदले 5 प्राइवेट स्कूल के संचालकों से 2 लाख रुपए की डिमांड की थी, जो लगभग 10 परसेंट है। इसके अलावा रायगढ़ में भी ACB ने रेंजर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगहाथों पकड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें... 14 महीने में 180 डिग्री घूम गया जनता का मानस... 4 चुनाव हारी कांग्रेस

अंबिकापुर ACB की टीम ने स्कूल संचालकों से शिकायत मिलने पर ट्रैप की योजना बनाई। पहली किश्त में एक लाख रुपए देने की बात तय हुई। इसकी पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम शुक्रवार को सूरजपुर पहुंची। शाम करीब 6 बजे डीईओ कार्यालय में राम ललित पटेल को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।

ऑफिस में 2 लाख रुपए मिले

डीईओ कार्यालय की जांच के दौरान 2 लाख रुपए और बरामद हुए हैं। आशंका है कि, यह राशि भी अन्य निजी स्कूलों से बतौर रिश्वत ली गई है। एसीबी की टीम ने डीईओ के निवास में भी छापा मारा है। डीईओ राम ललित पटेल के खिलाफ 7 पीसी एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लगा बड़ा झटका, अपना ही गढ नहीं बचा पाए

रेंजर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 रायगढ़ में खरसिया रेंजर को एसीबी ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रेंडर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने सरपंच से पैसों की डिमांड की थी, लेकिन रेंजर टीपी वस्त्रकार को सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था।

रेंजर टीपी वस्त्रकार के खिलाफ बिलासपुर ACB से शिकायत की। उन्होंने बताया कि खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार ने ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की है।

ये खबर भी पढ़ें... कुनकुरी में CM विष्णुदेव को मात और पाटन में नहीं चला भूपेश का भौकाल

सूरजपुर क्राइम न्यूज Chhattisgarh ACB action Chhattisgarh ACB Chief Chhattisgarh ACB छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई