/sootr/media/media_files/2025/10/17/dongargarh-girls-win-6-medals-national-jujitsu-championship-the-sootr-2025-10-17-13-58-03.jpg)
Rajnandgaon. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर की दो बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छोटे शहरों की प्रतिभा भी बड़े मंचों पर इतिहास रच सकती है। यहां की राणा वसुंधरा सिंह और निधि वर्मा ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर जूजित्सु (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 पदक अपने नाम किए जिनमें 2 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के सुखदेव ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
सहारनपुर में हुआ राष्ट्रीय मुकाबला
9 से 18 अक्टूबर तक आयोजित इस नेशनल मार्शल आर्ट्स चैपियनशिप में देशभर के 25 राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कठिन और तकनीकी खेल जूजित्सु में अपनी लाजवाब तकनीक, अनुशासन और संघर्षशीलता के दम पर डोंगरगढ़ की दोनों बेटियों ने जीत हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
कोच अजय सिंह ने बताया- 'खेलो इंडिया' से मिली प्रेरणा
मुख्य कोच अजय सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि भारत सरकार के ‘खेलो इंडिया’ अभियान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की पहल का नतीजा है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, डोपिंग जागरूकता सेमिनार, और फिटनेस पर फोकस का असर अब छोटे शहरों के खिलाड़ियों पर भी दिखने लगा है।
भव्य स्वागत से गूंजा डोंगरगढ़
राष्ट्रीय जूजित्सु चैंपियनशिप से लौटने पर दोनों विजेता खिलाड़ियों और कोच का डोंगरगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। नागरिकों और खेल प्रेमियों ने शहर की इन बेटियों पर गर्व जताया। कोच अजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती, फिटनेस, और स्पोर्ट्स एथिक्स पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और प्रदर्शन में सुधार हुआ।
इस खबर को 5 पॉइंट्स में समझिए
|
ये खबर भी पढ़ें... पीके फाउंडेशन ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप 2024 का समापन, युवा प्रतिभाओं ने जीता दिल
अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने की तैयारी
अब ये दोनों बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं। उनकी यह सफलता भारत सरकार की ‘न्यू स्पोर्ट्स पॉलिसी’ और ‘खेलो इंडिया मिशन’ की प्रभावशीलता को दर्शाती है- जिससे आज छोटे कस्बों की प्रतिभाएं भी देश के लिए स्वर्णिम इतिहास लिख रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें... भारत ने जीता ICC चैंपियनशिप, राजधानी में होली-दिवाली एक साथ