विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह नहीं लड़ पाएंगे अगला चुनाव, छत्तीसगढ़ के 5 विधायक 75 पार

मोहन भागवत ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि 75 साल की उम्र का अर्थ मैं जानता हूं। 75 साल की शॉल जब ओढ़ी जाती है, तब उसका अर्थ यह होता है कि अब आप की आयु हो गई, इस बयान से साफ है कि भागवत ने 75 साल बाद राजनीति से रिटायरमेंट लेने को कहा है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
5 MLAs of Chhattisgarh cross 75, including Speaker Dr. Raman Singh and Minister Dayaldas Baghel
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बयान देकर एक तरह से राजनीति में रिटायरमेंट की उम्र फिक्स कर दी है। मोहन भागवत ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि 75 साल की उम्र का अर्थ मैं जानता हूं। 75 साल की शॉल जब ओढ़ी जाती है, तब उसका अर्थ यह होता है कि अब आप की आयु हो गई, अब जरा बाजू हो जाओ, हमें करने दो।

इस बयान से साफ है कि भागवत ने 75 साल बाद राजनीति से रिटायरमेंट लेने को कहा है। यदि भागवत के हिसाब से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 5 विधायक इसकी जद में आएंगे। इनमे एक मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... NEWS STRIKE: 75 साल वाले बाजू हटो, भागवत के इस बयान के क्या मायने, मध्यप्रदेश के इन नेताओं पर पड़ेगा असर !

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं पर असर 

संघ प्रमुख भागवत के 75 पार वाले फॉर्मूले का असर छत्तीसगढ़ पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा। 75 पार उम्र की जद में बीजेपी के सिर्फ पांच विधायक आ रहे हैं जो अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। साल 2028 तक इनकी उम्र 75 साल हो जाएगी। इनमें खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हैं।

इनके अलावा तीन और विधायक हैं जो इस फॉर्मूले की जद में आ जाएंगे। बीजेपी के छत्तीसगढ़ में 54 विधायक हैं जिनमें से सिर्फ पांच विधायकों पर यह फॉर्मूला लागू हो रहा है। वहीं लोकसभा के 10 सांसद भी 75 की उम्र के दायरे में नहीं आ रहे। वहीं राज्यसभा के इकलौते सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह की उम्र भी इस परिधि में नहीं आ रही।  

ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान में अगर 75 साल का फॉर्मूला चला, तो अगले चुनाव तक कई दिग्गज हो जाएंगे रिटायर


इन पर अगले चुनाव में बाहर होने का संकट  

डॉ रमन सिंह - राजनांदगाव
भैयालाल राजवाड़े -  बैकुंठपुर
पुन्नूलाल मोहले - मुंगेली
धर्मजीत सिंह - तखतपुर
दयालदास बघेल - नवागढ़

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का अधिकारियों के लिए ट्वीट, कहा- फ़ाइल से न करें छेड़छाड़, ये अनुचित


कब चर्चा में आया ये फॉर्मूला 

सबसे पहले ये फॉर्मूला तब चर्चा में आया था जब अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। 75 पार वाले फॉर्मूले के तहत मध्यप्रदेश के मंत्री बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को मंत्रीपद से हटा दिया गया था। उसके अगले विधानसभा चुनाव में दोनों को टिकट भी नहीं दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फॉर्मूले को अपनाते हुए कलराज मिश्र की विदाई कर दी थी। अब एक बार फिर 75 पार का फॉर्मूला चर्चा में आ गया है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश पर ही पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में 75 वर्ष पार करने वाले नेताओं की लिस्ट काफी लंबी है। जबकि बीजेपी के कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो 80 साल के हो गए हैं, लेकिन अब भी डटे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई,18 ट्रैक्टर जब्त,चालकों का दावा- PM आवास के लिए मिली थी छूट

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

SS चीफ मोहन भागवत | Ex Cm dr raman singh | Mohan Bhagwat | CG News | Raipur  RSS चीफ मोहन भागवत

Mohan Bhagwat CG News Raipur पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह Ex Cm dr raman singh RSS चीफ मोहन भागवत