अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई,18 ट्रैक्टर जब्त,चालकों का दावा- PM आवास के लिए मिली थी छूट

देवभोग में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई में 18 ट्रैक्टर जब्त किए गए है। इस पर ट्रैक्टर मालिकों ने विरोध जताया, बड़े रसूखदार वाहन संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं।

author-image
Harrison Masih
New Update
illegal sand transportation 18 tractors seized gariyaband the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील में बहने वाली तेल नदी से हो रहे अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 18 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। सभी जब्त वाहनों को देवभोग थाना में जमा किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई: कलेक्टर-एसपी के निर्देश पर कई वाहन जब्त,50 हजार का जुर्माना ठोका

ट्रैक्टर मालिकों ने जताया आक्रोश

कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिकों ने विरोध जताया और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखा। इनका कहना था कि राज्य सरकार ने विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए रेत के परिवहन पर छूट देने की घोषणा की थी, लेकिन अब उसी को आधार बनाकर कार्रवाई की जा रही है।

पंचायत प्रमाण पत्र भी दिखाए गए

कुछ चालकों, जैसे विद्याधर ध्रुव (सिनापली) ने पंचायत का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, जिसमें PMAY हितग्राहियों के लिए रेत सप्लाई की अनुमति का उल्लेख था। हालांकि, SDM कार्यालय ने नियमों का हवाला देते हुए कोई राहत नहीं दी और कार्रवाई को सही ठहराया।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर निलंबित

रेत माफिया द्वारा उगाही और पुराने घाटों से चोरी

हालांकि ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की गई, भारी वाहन (हाइवा) और रेत माफिया की गतिविधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, 10 जून को रेत परिवहन पर रोक के बावजूद, प्रति ट्रैक्टर ₹300 की अवैध वसूली जारी थी।

कुछ को ₹600 की भंडारण रॉयल्टी पर्चियां दी गईं, लेकिन वास्तविक भंडारण स्थल की बजाय रेत घाट से ही माल उठाया जा रहा था।

रात में चोरी से सप्लाई जारी

पुरना पानी घाट पर रात के अंधेरे में फोकलेन मशीन लगाकर हाइवा से रेत की सप्लाई हो रही थी। इन गतिविधियों की ऊपरी स्तर तक शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई केवल ट्रैक्टर वालों तक सीमित रही।

 

मामले की दोहरी शिकायत की पुष्टि

जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू ने पुष्टि की कि कार्रवाई दो अलग शिकायतों के आधार पर की गई है- कुम्हड़ाई घाट पर अवैध परिवहन और पुरना पानी घाट पर रेत माफिया द्वारा अवैध उगाही।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुम्हड़ाई घाट पर कार्रवाई की गई है और बाकी शिकायतों की अलग से जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।

नियमों पर उठे सवाल, ट्रैक्टर मालिकों की आपत्ति

ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि जब देवभोग क्षेत्र में भंडारण की अनुमति दी गई, उस वक्त वैध खदान शुरू ही नहीं हुई थी। केवल 10 दिनों तक वैध खदान चालू रही, फिर बंद हो गई। ऐसे में विभाग ने भंडारण स्थल का सत्यापन कैसे किया, यह गंभीर सवाल बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें... अभनपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, चैन माउंटेन मशीन सहित 7 हाईवा जब्त

छोटे हितग्राहियों पर चोट, बड़े माफिया को राहत?

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टरों से सस्ती रेत मिलने से PMAY जैसे निर्माण कार्यों में सुविधा हो रही थी। अब ट्रैक्टरों पर रोक के चलते बड़े रसूखदारों के हाइवा फिर से सक्रिय हो जाएंगे। प्रति हाइवा 10,000 से 15,000 रूपए में रेत सप्लाई का रात का काला कारोबार फिर से तेज हो सकता है।

 

1️⃣ 18 ट्रैक्टर जब्त
तेल नदी से अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए 18 ट्रैक्टर, खनिज विभाग ने की कार्रवाई।

2️⃣ ट्रैक्टर मालिकों का विरोध
ट्रैक्टर चालकों ने कहा—PM आवास के लिए रेत सप्लाई की अनुमति थी, फिर कार्रवाई क्यों?

3️⃣ बड़े वाहन बचे रहे
हाइवा से रात में हो रही सप्लाई पर कोई कार्रवाई नहीं, केवल छोटे ट्रैक्टर निशाने पर।

4️⃣ दोहरी शिकायतें, एकतरफा कार्रवाई
रेत माफिया की उगाही की शिकायत भी हुई, लेकिन कार्रवाई सिर्फ ट्रैक्टरों तक सीमित रही।

5️⃣ भविष्य में अवैध सप्लाई की आशंका
ट्रैक्टरों पर रोक से PM आवास निर्माण प्रभावित, हाइवा माफिया के फिर से सक्रिय होने की आशंका।

 

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दो भंडारण अनुमतियाँ की निरस्त

माफियाओं पर सवाल बरकरार

ट्रैक्टर मालिक सरकारी योजनाओं के हित में कार्य कर रहे थे या नियमों का उल्लंघन, इस पर प्रशासन की दोहरी नीति पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, रेत माफियाओं पर प्रत्यक्ष कार्रवाई नहीं होना, मामले को और भी संवेदनशील और विवादास्पद बना रहा है।

आने वाले दिनों में देखना होगा कि भंडारण, सत्यापन और अवैध उगाही के मुद्दों पर प्रशासन कितनी पारदर्शी और निष्पक्ष जांच करता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

illegal sand transportation अवैध रेत परिवहन gariyaband news CG illegal sand mining गरियाबंद अवैध रेत परिवहन गरियाबंद 18 ट्रैक्टर जब्त Gariaband illegal sand transportation Gariaband 18 tractors seized