IPS अफसरों और बड़े कारोबारी के बीच शराब के नशे में हाथापाई...जांच बैठी

Drunken brawl between IPS officers and big businessman in Kawardha : कवर्धा के भोरमदेव स्थित एक रिसॉर्ट में IPS अधिकारियों और एक रसूखदार बिजनेसमैन के बीच विवाद हुआ। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Drunken brawl between IPS officers and big businessman in Kawardha the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Drunken brawl between IPS officers and big businessman in Kawardha : कवर्धा के भोरमदेव स्थित एक रिसॉर्ट में IPS अधिकारियों और एक रसूखदार बिजनेसमैन के बीच विवाद हुआ। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला होने की वजह से IG दीपक झा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़े... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

इन बिंदुओं पर की जाएगी जांच

पुलिस मुख्यालय की ओर से संदेश मिलने पर IG दीपक झा ने रिसॉर्ट में हुए विवाद की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुख्यालय ने उनसे कुछ अहम बिंदुओं पर जांच करने कहा है। इसमें मुख्य रूप से पता करना है कि क्या दोनों पक्ष शराब के क्या नशे में थे, विवाद क्यों हुआ, कैसे शुरू हुआ? विवाद हुआ तो एफआईआर क्यों नहीं हुई? बिना किसी कार्रवाई के आरोपी को क्यों छोड़ दिया गया? विवाद के समय कवर्धा एसपी रिसॉर्ट में क्या कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें... उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR

गृहमंत्री के जिले में हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृहमंत्री का जिला होने के साथ मामला IPS अधिकारियों और बड़े बिजनेसमैन से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। ऐसी घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगता है।

ये खबर भी पढ़ें.. छत्तीसगढ़ में विज्ञापन की लूट...लूट सके तो लूट...करोड़ों का खेल

FAQ

कवर्धा के भोरमदेव स्थित रिसॉर्ट में किसके बीच विवाद हुआ था ?
कवर्धा के भोरमदेव स्थित रिसॉर्ट में IPS अधिकारियों और एक रसूखदार बिजनेसमैन के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में हाथापाई तक पहुँच गया।
IG दीपक झा ने मामले की जांच के दौरान किन बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा है ?
IG दीपक झा ने जांच के दौरान ये बिंदु ध्यान में रखने को कहा है: क्या दोनों पक्ष शराब के नशे में थे, विवाद क्यों हुआ, एफआईआर क्यों नहीं हुई, आरोपी को बिना कार्रवाई के क्यों छोड़ दिया गया, और कवर्धा एसपी रिसॉर्ट में क्या कर रहे थे।
इस विवाद को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर क्या सवाल उठाए गए हैं ?
कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगते हैं, और सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... CG :अंबुजा सीमेंट में तो बिरला पेंट और कपड़ा इंडस्ट्री में करेगे निवेश

CG News Kawardha News कवर्धा न्यूज cg news in hindi गृहमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा cg news hindi cg news today cg news live news cg news live