/sootr/media/media_files/2025/11/03/durg-woman-tantrik-fraud-1-lakh-arrested-the-sootr-2025-11-03-19-35-53.jpg)
Durg. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महाराष्ट्र की एक महिला तांत्रिक और उसके दो साथियों ने “11 लाख को 11 करोड़” बनाने के नाम पर ड्राइवर से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी महिला ने तंत्र-मंत्र पूजा का झांसा देकर युवक को भ्रमित किया और मौका पाकर कैश लेकर भाग गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शिवनाथ नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला क्या है?
धरमजयगढ़ निवासी रामकुमार जायसवाल, जो पेशे से ड्राइवर है, आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने अपने दोस्त राजू से मदद मांगी। राजू ने उसे महाराष्ट्र की तांत्रिक मंदा पासवान और उसके साथी छोटू का नंबर दिया। दोनों ने दावा किया कि वे “चमत्कारी पूजा” कर पैसे 100 गुना बढ़ा सकते हैं। 1 नवंबर को, एकादशी के दिन मंदा पासवान अपने दो साथियों के साथ दुर्ग पहुंची। उसने पूजा का नाटक रचकर रामकुमार से 1 लाख रुपए नकद मंगवाए। फिर कहा कि चमत्कार के लिए नींबू और सिंदूर लाना जरूरी है। जैसे ही रामकुमार बाजार गया, तीनों आरोपी रकम लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
रामकुमार के शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी के जरिए कार का लोकेशन ट्रेस किया गया और शिवनाथ नदी पुल के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख रुपए, 7 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की (durg fraud case)।
आरोपी कौन हैं
- मंदा पासवान उर्फ मंदा थमके उर्फ मंदा वाघमारे (42)
- अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34)
- संजय विलास जमुना (28)
तीनों महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि इन पर पहले से कई ठगी और डकैती के केस दर्ज हैं। मुख्य आरोपी मंदा पासवान डकैती के एक पुराने केस में जमानत पर बाहर थी।
ऐसे समझें पूरा मामला
1. ठगी की शुरुआत: 2. तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी: 3. ठगी की घटना: 4. पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 5. महाराष्ट्र ठग गिरोह गिरफ्तार: |
गिरोह का तरीका
यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में जाकर भोले-भाले लोगों को तंत्र-मंत्र और पैसे बढ़ाने की विद्या के नाम पर फंसाता था। पहले लोगों से विश्वास जीतते, फिर “पूजा” का बहाना बनाकर कैश लेकर फरार हो जाते।
- Beta
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/03/comp-243-1_1762093782-2025-11-03-19-44-28.webp)