11 लाख बन जाएंगे 11 करोड़... कैश लेकर भागी महिला तांत्रिक, महाराष्ट्र का गिरोह छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

एक ड्राइवर की जिंदगी में रातोंरात अमीरी का सपना लाने वाली महिला तांत्रिक ने उसी का सपना तोड़ दिया। “11 लाख को 11 करोड़” बनाने के लालच में युवक ने सब कुछ गंवा दिया। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस महाराष्ट्र गिरोह का खेल खत्म कर दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
durg-woman-tantrik-fraud-1-lakh-arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Durg. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महाराष्ट्र की एक महिला तांत्रिक और उसके दो साथियों ने “11 लाख को 11 करोड़” बनाने के नाम पर ड्राइवर से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी महिला ने तंत्र-मंत्र पूजा का झांसा देकर युवक को भ्रमित किया और मौका पाकर कैश लेकर भाग गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शिवनाथ नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला क्या है?

धरमजयगढ़ निवासी रामकुमार जायसवाल, जो पेशे से ड्राइवर है, आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने अपने दोस्त राजू से मदद मांगी। राजू ने उसे महाराष्ट्र की तांत्रिक मंदा पासवान और उसके साथी छोटू का नंबर दिया। दोनों ने दावा किया कि वे “चमत्कारी पूजा” कर पैसे 100 गुना बढ़ा सकते हैं। 1 नवंबर को, एकादशी के दिन मंदा पासवान अपने दो साथियों के साथ दुर्ग पहुंची। उसने पूजा का नाटक रचकर रामकुमार से 1 लाख रुपए नकद मंगवाए। फिर कहा कि चमत्कार के लिए नींबू और सिंदूर लाना जरूरी है। जैसे ही रामकुमार बाजार गया, तीनों आरोपी रकम लेकर फरार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचकर 50 करोड़ की ठगी... देशभर में फैला जाल, मुंबई में रेकी कर पुलिस ने 8 आरोपी दबोचे

ये खबर भी पढ़ें... 20 लाख का साइबर फ्रॉड... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फिर ठुकराई आरोपी महिला की जमानत, जानें वजह

पुलिस की कार्रवाई

रामकुमार के शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी के जरिए कार का लोकेशन ट्रेस किया गया और शिवनाथ नदी पुल के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख रुपए, 7 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की (durg fraud case)।

आरोपी कौन हैं

  • मंदा पासवान उर्फ मंदा थमके उर्फ मंदा वाघमारे (42)
  • अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34)
  • संजय विलास जमुना (28)

तीनों महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि इन पर पहले से कई ठगी और डकैती के केस दर्ज हैं। मुख्य आरोपी मंदा पासवान डकैती के एक पुराने केस में जमानत पर बाहर थी।

ऐसे समझें पूरा मामला

comp-243-1_1762093782

1. ठगी की शुरुआत:
दुर्ग के ड्राइवर रामकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके दोस्त ने महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक मंदा पासवान से संपर्क करवाया, जिसने दावा किया कि वह उसके 11 लाख को 11 करोड़ बना सकती है।

2. तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी:
एकादशी के दिन महिला तांत्रिक अपने दो साथियों के साथ दुर्ग पहुंची। उसने पूजा के लिए मटका, आटा, चावल और एक लाख रुपए मंगवाए और कहा कि यह राशि मटके में रखनी होगी ताकि चमत्कार हो सके।

3. ठगी की घटना:
महिला ने पूजा के दौरान नींबू और सिंदूर लाने के लिए युवक को बाहर भेजा। जब वह सामान लेकर लौटा, तब तक तीनों आरोपी पैसे लेकर फरार हो चुके थे।

4. पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपियों को शिवनाथ नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 लाख रुपए, 7 मोबाइल और एक कार बरामद की गई।

5. महाराष्ट्र ठग गिरोह गिरफ्तार:
तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले हैं। यह गिरोह राज्य बदल-बदलकर भोले-भाले लोगों को तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर ठगता था।

ये खबर भी पढ़ें... 150 करोड़ की शेयर मार्केट ठगी का पर्दाफाश: महिला आरोपी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड है सरकारी शिक्षक

ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान पेयजल योजना घोटाला : इंजीनियरों ने उड़ाए 150 करोड़ रुपए, सात दोषी करार, जानें पूरा मामला

गिरोह का तरीका

यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में जाकर भोले-भाले लोगों को तंत्र-मंत्र और पैसे बढ़ाने की विद्या के नाम पर फंसाता था। पहले लोगों से विश्वास जीतते, फिर “पूजा” का बहाना बनाकर कैश लेकर फरार हो जाते।

  • Beta
Beta feature
Durg महाराष्ट्र ठग गिरोह गिरफ्तार तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी durg fraud case
Advertisment