/sootr/media/media_files/2025/10/27/khairegarh-cyber-fraud-50-crore-gang-busted-the-sootr-2025-10-27-14-23-43.jpg)
Raipur. इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचने के नाम पर शुरू हुई एक छोटी सी ऑनलाइन ठगी के मामले ने पुलिस को 50 करोड़ के साइबर फ्रॉड गिरोह तक पहुंचा दिया। इस मामले का खुलासा खैरागढ़ साइबर सेल की सतर्कता और तकनीकी जांच से हुआ (Khairagarh Cyber ​​Fraud)।
छोटी शिकायत, लेकिन बड़ा खुलासा
मामला खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा वसुधा सिन्हा की शिकायत से शुरू हुआ। वसुधा ने पुलिस को बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक साड़ी ऑर्डर की थी और पेमेंट करने के बाद उसके साथ ₹64,000 की ठगी हो गई। पहली नज़र में यह एक मामूली ऑनलाइन धोखाधड़ी लग रही थी, लेकिन साइबर सेल की जांच ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।
‘100 बुक’ गेमिंग ऐप से जुड़ा ठगी का नेटवर्क
जांच में सामने आया कि यह कोई साधारण गिरोह नहीं था। इस गैंग के तार मुंबई के डोम्बिवली और कल्याण से जुड़े हैं। ठग इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचने के फर्जी पेज बनाते और देशभर में लोगों को निशाना बनाते थे। इसी के साथ वे “100 Book” नाम का एक बेटिंग और गेमिंग ऐप भी चला रहे थे, जिसके जरिए वे ठगे गए पैसे को सफेद कर रहे थे।
100 से अधिक फर्जी खाते और 50 करोड़ का लेनदेन
इंस्टाग्राम फ्रॉड की जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह ने ठगी के लिए 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया। इन खातों के जरिए लगभग ₹50 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया था। पुलिस ने सभी डिजिटल ट्रेल्स, खातों और पेमेंट गेटवे की गहन जांच की और गिरोह के ठिकानों तक पहुंचने में सफलता पाई।
ये खबर भी पढ़ें... बंटी-बबली के 150 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़
डिलीवरी ब्वॉय बनकर की रेकी, फिर दबिश
गिरोह की गिरफ्तारी के लिए खैरागढ़ पुलिस की टीम ने 7 दिनों तक मुंबई में डेरा डाला। टीम ने खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताकर इलाके में रेकी की, ताकि किसी को शक न हो। सही मौके पर डोम्बिवली के दो फ्लैटों में एक साथ छापा मारा गया, जहां से 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों में गौतम पंजाबी, पवन सुरूसे, विनायक मोरे, अमित मोरे, रामचंद्र चौके, अमोल दिवनाने, अभिषेक डंबडे और मनोज मुखिया शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से बरामद किए:
- 5 लैपटॉप
- 14 मोबाइल फोन
- 51 बैंक पासबुक
- 51 एटीएम कार्ड
- 15 चेकबुक
- 25 सिम कार्ड
राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि आरोपियों पर संगठित अपराध और जुआ अधिनियम (Gambling Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की पेशेवर कार्रवाई बनी मिसाल
50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़ करने वाली खैरागढ़ पुलिस की यह कार्रवाई प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी साइबर ऑपरेशन सफलता मानी जा रही है।
आईजी शांडिल्य ने कहा, “यह साबित हो गया कि साइबर अपराधी देश के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों, कानून के हाथ उनसे ज्यादा तेज हैं।”
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us