/sootr/media/media_files/2025/09/25/raipur-herapheri-style-fraud-5-crore-case-the-sootr-2025-09-25-12-43-52.jpg)
Raipur 5 crore Fraud: रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने “100 दिन में पैसा डबल” करने का झांसा देकर 12 लोगों से करीब 5 करोड़ रुपए हड़प लिए। आरोपी की पहचान अनिरुद्ध दलवी, निवासी बेलगाम (कर्नाटक) के रूप में हुई है, जो खुद को ए स्क्वायर ग्लोबल कंसल्टेंसी का एमडी बताता था।
ये खबर भी पढ़ें... बस्तर पुलिस ने किया साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, झारखंड से 5 आरोपी दबोचे
कैसे रचा गया ठगी का खेल?
आरोपी महंगे होटलों में भव्य सेमिनार आयोजित करता था और लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाता था। वह निवेशकों को बताता था कि उसने इंटरनेशनल मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस का कोर्स किया है और अब तक 6000 करोड़ रुपए का फंड मैनेज कर चुका है। इतना ही नहीं, उसने खुद को ICICI बैंक का पूर्व फंड मैनेजर बताकर भरोसा जीतने की कोशिश की।
लाइव ट्रेडिंग और सिक्योरिटी का लालच
आरोपी ने निवेशकों को 100 करोड़ रुपए के लाइव डीमैट अकाउंट दिखाकर विश्वास दिलाया। उसने वादा किया कि रोजाना 2% ब्याज मिलेगा और 100 दिन में रकम दोगुनी हो जाएगी। ठग ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए शुरुआत में निवेश की रकम से थोड़ी-थोड़ी राशि वापस भी की। यहां तक कि सुरक्षा के नाम पर जमीन और चेक देने की बात भी कही।
कैसे फंसे निवेशक?
अनवर मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने आरोपी के झांसे में आकर 5.40 लाख रुपए जमा किए। शुरुआत में 30 हजार रुपए वापस मिलने पर उसने अपने परिचितों को भी इन्वेस्ट करने को कहा। इस तरह धीरे-धीरे रायपुर, भिलाई, जांजगीर, झारखंड और आंध्र प्रदेश तक के लोगों ने निवेश किया। कुल मिलाकर 12 से अधिक लोगों से करीब 5 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए गए।
भाग गया आरोपी
अप्रैल 2025 के बाद जब निवेशकों ने पैसा मांगा तो आरोपी बहाने बनाने लगा – कभी सॉफ्टवेयर अपडेट, कभी वेबसाइट हैकिंग और कभी फंड की कमी का हवाला दिया। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया और फरार हो गया।
रायपुर में हेरा फेरी स्टाइल ठगी की: ऐसे समझें पूरा मामला100 दिन में पैसा डबल करने का झांसा – आरोपी अनिरुद्ध दलवी ने निवेशकों से कहा कि वह रोजाना 2% ब्याज देगा और रकम 100 दिन में दोगुनी कर देगा। महंगे होटलों में सेमिनार – लोगों को लुभाने के लिए आरोपी ने रायपुर, भिलाई और अन्य शहरों में सेमिनार आयोजित किए और अमीर बनने के सपने दिखाए। लाइव ट्रेडिंग का ड्रामा – निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने 100 करोड़ रुपए का डीमैट खाता और लाइव ट्रेडिंग दिखाया। 5 करोड़ की ठगी – करीब 12 निवेशकों से जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच कैश और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लगभग 5 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए। FIR दर्ज, आरोपी फरार – रकम लौटाने की मांग पर आरोपी बहाने बनाने लगा और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। |
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के चार शहरों में हर महीने 4 करोड़ की ठगी,ठगों के निशाने पर रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग और राजनांदगांव
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ितों की शिकायत पर टिकरापारा थाने में धोखाधड़ी की FIR दर्ज की गई है। रायपुर पश्चिम एएसपी दौलत राम पोर्ते ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला एक बार फिर से बताता है कि “जल्दी अमीर बनने का लालच” कई बार जिंदगी भर की कमाई को खत्म कर देता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us