शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 50 करोड़ की ठगी... बाप-बेटों ने मिलकर रची साजिश

Kawardha Share market fraud: कवर्धा में शेयर मार्केट ठगी का सनसनीखेज खुलासा। धुर्वे ब्रदर्स ने निवेशकों से 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। जानिए पूरा मामला।

author-image
Harrison Masih
New Update
kawardha-share-market-fraud-three-arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kawardha Share market fraud:छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े ठगी कांड का खुलासा किया है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बाप-बेटे शामिल हैं, जिन्होंने निवेशकों को हर महीने 10 प्रतिशत मुनाफे और एक साल बाद मूलधन लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए।

ये खबर भी पढ़ें... 

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 4.5 करोड़ की ठगी: फर्जी नियुक्ति पत्र बांटकर युवाओं को बनाया शिकार

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 30 अक्टूबर 2024 को सामने आया, जब शिव सोनी नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. नामक कंपनी के संचालकों ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 420 और 34 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तार हुए तीन आरोपी

19 अगस्त 2025 को पुलिस ने धर्मेश धुर्वे (35), यतीन्द्र धुर्वे (29) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने अब तक कवर्धा जिले में ही 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी की है, जबकि बाकी जिलों में ठगी की राशि 50 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... 

महिला से 12.5 लाख की साइबर ठगी, फर्जी CBI अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट

ठगी से खरीदी जमीन और कारें

जांच में यह भी सामने आया कि ठगी की रकम से आरोपियों ने कई संपत्तियां खरीदीं।

  • बिलासपुर में 57 लाख रुपए की जमीन
  • कवर्धा में 1 करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन
  • इसके अलावा 2 महंगी गाड़ियां

पुलिस ने इन संपत्तियों के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

पुलिस की मेहनत से हुई गिरफ्तारी

डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि लगातार कई दिनों तक दस्तावेजों की जांच, तकनीकी विश्लेषण और कई जिलों में दबिश के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और सबूत जब्त किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 

ऑपरेशन साइबर शील्ड में बड़ी सफलता: 59 लाख की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

क्या है कवर्धा 50 करोड़ की ठगी का मामला?

  1. शेयर मार्केट फ्रॉड
    धुर्वे ब्रदर्स ने अपनी कंपनी DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. के जरिए निवेशकों को हर महीने 10% मुनाफे और एक साल बाद मूलधन लौटाने का वादा किया।

  2. शिकायत के बाद खुला राज़
    30 अक्टूबर 2024 को शिव सोनी नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया।

  3. 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी
    जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सिर्फ कवर्धा जिले में 1.39 करोड़ और बाकी जिलों में मिलाकर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है।

  4. ठगी से खरीदी संपत्ति
    पुलिस ने खुलासा किया कि इस रकम से आरोपियों ने बिलासपुर व कवर्धा में महंगी जमीनें खरीदीं और दो गाड़ियां भी लीं।

  5. गिरफ्तारी और कार्रवाई
    19 अगस्त 2025 को धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और नारायण प्रसाद धुर्वे को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके ठिकानों से दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और गाड़ियां जब्त कर लीं। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... 

रायपुर में डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी, एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अंदेशा है कि आगे और भी निवेशकों की ठगी सामने आ सकती है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कवर्धा 50 करोड़ की ठगी 50 करोड़ की ठगी शेयर मार्केट फ्रॉड DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. Kawardha Share market fraud