जशपुर में 6 करोड़ की ठगी का खुलासा: इस ट्रेडिंग कंपनी के दो आरोपी गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ के जशपुर में किसानों और ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश हुआ है। फर्जी ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले दो आरोपियों ने लोगों को ऊंचा ब्याज देने का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली।

author-image
Harrison Masih
New Update
jashpur-6-crore-fraud-fake-trading-company-two-arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jashpur. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है। जिले की पुलिस ने 6 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर ग्रामीणों और किसानों को ऊंचा ब्याज देने का लालच देकर झांसे में लेते थे। शुरुआत में थोड़ी रकम लौटाकर भरोसा जीतते और फिर करोड़ों की ठगी कर फरार हो जाते।

मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने जैजेपुर निवासी हरिशरण देवांगन (52) और जांजगीर-चांपा निवासी संतोष कुमार साहू (46) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ठगी में और भी आरोपी शामिल हैं, जो अब भी फरार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... विधायक बालेश्वर साहू पर 42 लाख की ठगी का आरोप,किसान की शिकायत पर MLA के खिलाफ FIR दर्ज

ऐसे चला ठगी का पूरा खेल

2023 में जशपुर के पत्थलगांव इलाके में ठगों (Jashpur Fraud Case) ने “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी” के नाम से एक फर्जी ट्रेडिंग फर्म बनाई। कंपनी के प्रतिनिधियों ने होटल मान्या में बैठक रखी और कृषि प्रोडक्ट आधारित निवेश योजना बताकर ग्रामीणों को आकर्षक ब्याज दर (1% प्रतिदिन) देने का लालच दिया।

कुछ निवेशकों को उनके ही पैसों से ब्याज देकर भरोसा जीता गया। लेकिन जब ग्रामीणों ने अधिक रकम निवेश की, तो ब्याज देना बंद कर दिया गया। इसके बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी और सभी फरार हो गए।

जांच में पता चला कि ठगों ने निवेशकों के नाम और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नई फर्जी कंपनी “सी बुल्स सहयोग निधि रियल एस्टेट एंड फाइनेंस लिमिटेड” रजिस्टर करा दी, जिसमें निवेशकों को ही डायरेक्टर बना दिया गया ताकि कानूनी जांच से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... बंटी-बबली के 150 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़

कई जिलों में फैला ठगी का जाल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा और चांपा समेत कई जिलों में मीटिंग कर ग्रामीणों से लाखों रुपये निवेश करवाए। उन्होंने सेबी में रजिस्टर्ड कंपनी होने का झूठा दावा किया और गारंटी के तौर पर चेक भी दिए।

2024 में ठगों ने ओडिशा के सुंदरगढ़ में मीटिंग आयोजित की, जहां हेल्थ इंश्योरेंस और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के नाम पर लोगों से आधार, पैन कार्ड और हस्ताक्षर भी ले लिए गए।

निवेशकों की डूबी मेहनत की कमाई

  • जागेश्वर यादव – ₹1.80 करोड़
  • लक्ष्मण केशवानी – ₹95 लाख
  • कमलेश यादव – ₹10 लाख
  • भूषण पटेल – ₹33 लाख
  • डॉ. पीताम्बर साय – ₹25 लाख
  • राजेश देवांगन – ₹15 लाख

इन सभी निवेशकों ने कंपनी में अपनी जीवनभर की जमा पूंजी लगा दी, जो अब पूरी तरह डूब चुकी है।.

ये खबर भी पढ़ें... 100 दिन में पैसे डबल हो जाएंगे... कहकर 12 लोगों से 5 करोड़ की ठगी,फिर गायब हो गया आरोपी

पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पत्थलगांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांजगीर-चांपा और सक्ती में दबिश दी। वहीं से आरोपी हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 (B) (आपराधिक साजिश) और 34 (समान इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस की जांच जारी

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि ठगों ने किन-किन जिलों में निवेश करवाया था। साथ ही निवेशकों के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कैसे हुआ, इसकी भी छानबीन जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में लोगों को ठग रहीं नॉन बैंकिंग कंपनियां, वित्तीय फ्रॉड से जुड़े साढ़े 400 कर्मचारी गिफ्तार

सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी जशपुर 6 करोड़ की ठगी Jashpur Fraud Case
Advertisment