Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो सोना जब्त किया है। सोना बरामद करने के बाद पुलिस ने बताया कि इसकी कीमत बाजार में 4 करोड़ रुपए से अधिक है।
ये खबर भी पढ़िए...देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
पुलिस ने दो सेल्समैन को पकड़ा
सोना बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दो सेल्समैन को हिरासत में लिया है। मामले में दोनों से पुछताछ की जा रही है। बरामद किए गए सामानों में सोने में नेकलेस, अंगूठी, चूड़ी, एयर रिंग्स, मंगलसूत्र चैन, बिंदिया नथ और अन्य सोने के आभूषण शामिल हैं। इसके साथ ही लाखों रुपये और कार जब्त किए गए हैंइसके साथ ही लाखों रुपये और कार जब्त किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
जांच में पुलिस को नहीं मिला ओरिजिनल बिल और GST बिल
जब्त किए गए सोने की तौल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रातभर की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद सोना रायपुर के एक बड़े सराफा व्यापारी का हो सकता है, जो कवर्धा के सराफा दुकानों में बेचने के लिए आया था। हालांकि, सेल्समैन अब तक सोने का ओरिजिनल बिल और GST बिल पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...स्टील प्लांट के अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट, एक झटके में खाता खाली
ये खबर भी पढ़िए...CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस
cg crime news | Chhindwara Crime News | chhattisgarh cyber crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news update | cg news today