Danteshwari Temple : दंतेवाड़ा में स्थापित मां दंतेश्वरी के मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। खास बात है कि इस नवरात्र भक्त घर बैठे ही सीधे माता की आरती का दर्शन कर पाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने यूट्यूब लिंक बनाया है, जिसमें सुबह-शाम आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इसके अलावा माता के मंदिर में इस बार तेल और घी के कुल 11 हजार द्वीप प्रज्वलित किए जाएंगे। खास बात है कि भक्त माता के मंदिर में ज्योत जलाने ऑनलाइन पर्ची भी कटवा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने ऑफिशियल वेबसाइट https://maadanteshwari.in/online-services भी बनाया गया है। बता दें कि तेल के लिए 1100 और घी के लिए 2100 रुपए निर्धारित किया गया है।
बता दें कि माता के प्रति भक्तों की बड़ी आस्था है। नवरात्र में भक्तों की आस्था का ख्याल रखते हुए ऑनलाइन दर्शन, ऑनलाइन ज्योत के लिए पर्ची कटवाने की सुविधा की गई है। नवरात्र में हर दिन सुबह और शाम आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा। टेंपल कमेटी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर क्लिक कर भक्त दर्शन कर सकते हैं।
इस बार ये सुविधा भी
मां दंतेश्वरी मंदिर की संपूर्ण जानकारी अब भक्तों को केवल एक क्लिक में मिलेगी। जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने क्यूआर कोड जारी किया है। इसे फोन से स्कैन करते ही एक ड्राइव खुलेगा और इसमें ऑडियो के माध्यम से मंदिर से जुड़ी जानकारी भक्त सुन पाएंगे। खास बात है कि इस ऑडियो क्लिप को अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये भक्तों को मंदिर से जुड़ी आसान तरीके से जानकारी देने की नई पहल की गई है।
लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए आते है मंदिर
बता दें कि नवरात्री त्यौहार में माता दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भक्तों के लिए जगह-जगह सुविधा केंद्र (पंडाल) भी बनाया गया हैं। अलग-अलग सामाजिक संस्थानों के साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से पंडाल बनाए गए हैं।
जगदलपुर की तरफ से दंतेवाड़ा जिले में प्रवेश करते ही बागमुंडी पनेड़ा, जावंगा, गीदम नाका, पुराना नाका, पुराने बस स्टैंड के सामने, लोक निर्माण विभाग पारा, हारम पारा, पुलिस लाइन कारली और दंतेवाड़ा में सुविधा केंद्र खोले गए हैं। वहीं बीजापुर की तरफ से भी आने वाले रास्ते में सुविधा केंद्र हैं।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें