कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच

Congress leader Suryakant Tiwari's property attached in coal scam case : सौम्या चौरसिया को सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार मनीष उपाध्याय और जय नामक व्यक्ति के जरिए 36 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे। यह पैसा अवैध रूप से लेवी के जरिए आया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
ED Raipur attaches property of Congress leader Suryakant Tiwari in coal scam case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Congress leader Suryakant Tiwari's property attached in coal scam case : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कोयला घोटाला केस में जेल में बंद कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी की करीब पौने 50 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। ईडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। सूर्यकांत कोल लेवी घोटाला केस में जेल की हवा खा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम

सौम्या चौरसिया के पास पहुंचाया गया पैसा

छत्तीसगढ़ के चर्चित कोल लेवी घोटाला केस में EOW ने स्पेशल कोर्ट में आवेदन पेश किया था। इसमें कहा गया था कि सौम्या चौरसिया को सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार मनीष उपाध्याय और जय नामक व्यक्ति के जरिए 36 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे। यह पैसा अवैध रूप से लेवी के जरिए आया था।

निलंबित आईएएस रानू साहू ने कोयला घोटाला मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और उनके साथियों के द्वारा ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करने में मदद की थी। मदद के बदले में मिलने वाले पैसे से निलंबित आईएएस रानू साहू ने अपने भाई पीयूष साहू और अन्य रिश्तेदारों के नाम से कई चल और अचल संपत्तियां खरीदी।

ये खबर भी पढ़ें... BJP को झटका...ऐनवक्त पर प्रत्याशी चुनाव से हटा,कांग्रेस निर्विरोध जीती

270 करोड़ की प्रॉपर्टी पहले हो चुकी है अटैच

अवैध धन का इस्तेमाल सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने के लिए किया गया था। इसका कुछ हिस्सा चुनावों में भी खर्च किया गया था। शेष धनराशि का उपयोग विभिन्न चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए किया गया था। इससे पहले ईडी ने लगभग 55.37 करोड़ रुपये की कई चल और अचल संपत्तियां कुर्क की हैं, जो निलंबित आईएएस रानू साहू, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई समेत अन्य से संबंधित हैं। इनके अलावा अन्य आरोपियों की 270 करोड़ रुपए की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है।

अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई

जेल में बंद कवासी लखमा को लग रहा डर, कोर्ट में लगाई इस बात की याचिका

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला Chhattisgarh Coal Scam Case ईडी छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला आईएएस रानू साहू गिरफ्तार Coal scam case in Chhattisgarh coal scam case कोल घोटाला आरोपी सौम्या चौरसिया Special Court hear coal scam case