छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुश्किल में है। कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय- राजीव भवन में ईडी की टीम पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने राजीव भवन में पार्टी पदाधिकारियों से पूछताछ की। दफ्तर में मौजूद संगठन प्रभारी मलकीत सिंह गेन्दू और प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल से पूछताछ की।
कांग्रेस नेताओं के साथ लीगल टीम भी थी। ईडी के चार अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी भी मौजूद रही। वहीं, 27 फरवरी को कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को ईडी कार्यालय तलब किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
यह है मामला
यह कार्रवाई शराब घोटाले और सुकमा-कोंटा में राजीव भवन के निर्माण से जुड़े मामले में चल रही जांच के तहत की जा रही है। सुकमा और कोंटा में हुए राजीव भवन निर्माण के लिए फंड को लेकर ईडी पूछताछ करने राजधानी के कांग्रेस भवन पहुंची ।
वहीं, शराब घोटाला मामले में भी ईडी की जांच तेज चल रही है। हाल ही में राजधानी के पूर्व महापौर एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के दफ्तर बुलाया गया था। कांग्रेस के लिए ये मुश्किल दौर है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव 6 महीने से ज्यादा समय के लिए जेल में बंद थे और कुछ ही दिन पहले उन्हें जमानत मिली। वहीं पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा भी शराब घोटाले को लेकर जेल में बंद हैं।
ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन
जिस दिन सुकमा के राजीव भवन का उद्घाटन होना था ठीक उसी दिन पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में उन्होंने विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया।
हद लांघ रही ईडी
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ईडी अपने हदें लांघ रही है। कांग्रेस एक एक पाई का हिसाब देनें को तैयार है। हिम्मत है तो कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच कर ईडी।
ये खबर भी पढ़िए...
किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश
CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक