छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक घटना सामने आई है, जिसमें वन विभाग की नर्सरी के अंदर एक हाथी परिवार जिसमें एक नर, एक मादा और उनका शावक शामिल था। यह संभवतः राज्य का पहला मामला है जिसमें एक साथ पूरे हाथी परिवार की जान चली गई। यह घटना रायगढ़ के घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम चुहकीमार में घटी, जहां वन विभाग की नर्सरी में बीती रात हाथी परिवार बिजली के तार की चपेट में आ गया।
वन विभाग ने शुरू की जांच
सुबह घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी स्टाईलो मंडावी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। घरघोड़ा सब डिवीजन के एसडीओ ने बताया कि कचकोबा परिसर में करंट से तीनों हाथियों की मौत हुई है। फिलहाल, घटना की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
IIT भिलाई और आयुष यूनिवर्सिटी के दीक्षांत में होंगी राष्ट्रपति मुर्मू
बिजली विभाग पर उठे सवाल
पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय पर्यावरण समिति के सदस्यों ने हाथियों की इस दर्दनाक मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि नर्सरी में बिजली के तार बहुत नीची ऊंचाई पर थे, जिन्हें कभी भी ऊंचा करने का प्रयास नहीं किया गया। इस वजह से हाथियों का यह परिवार करंट की चपेट में आ गया और घटना ने इतनी भयावह स्थिति ले ली।
The Sootr Impact | हमारी खबर का बड़ा असर | बंद होंगे CG के फर्जी नर्सिंग कॉलेज !
मृत हाथियों की मौत ने छोड़े गंभीर सवाल
रायगढ़ की इस घटना ने वन्यजीव सुरक्षा और बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोगों ने इस मामले में बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ में उपद्रव, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, देखें वीडियो
सीएम ने दिया दीपावली का तोहफा , महतारी वंदन के आज खाते में आएंगे पैसे