/sootr/media/media_files/2025/07/05/eow-filed-challan-of-thousands-of-pages-in-liquor-scam-the-sootr-2025-07-05-16-09-57.jpg)
छत्तीसगढ़ के चर्चित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्ल्यू) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। हजारों पेज के चालान को कई वाहनों में भरकर शनिवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इस चालान के साथ ईओडब्ल्यू ने 28 आबकारी अधिकारियों को भी कोर्ट में तलब किया है। इन अधिकारियों को स्पेशल कोर्ट से पेशी का नोटिस जारी हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, आबकारी अधिकारी हर साल वसूलते थे ₹70 करोड़
मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर का था इंतजार
आबकारी विभाग ने 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था, जिसे 20 मई को मंजूरी मिल गई। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हस्ताक्षर का इंतजार था, जो अब प्राप्त हो चुका है। हस्ताक्षर मिलने के बाद ईओडब्ल्यू/एसीबी ने पूरक चालान कोर्ट में पेश करने की तैयारी की। इसी क्रम में अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए और शनिवार को कोर्ट में पेश होने की तारीख तय की गई।
चालान के साथ कोर्ट में पेश हुए अधिकारी
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कवासी लखमा की भूमिका उजागर, चार्जशीट पेश
चालान के साथ कोर्ट में पेश होने वाले आबकारी अधिकारियों में गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, एके सिंग, आशीष कोसम, जेआर मंडावी, राजेश जयसवाल, जीएस नूरुटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एलएल ध्रुव, जनार्दन कोरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी और मंजू कसेर शामिल हैं। इनमें एक आईएएस अधिकारी के पति भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, ये सभी अधिकारी अपनी जमानत याचिका दायर कर सकते हैं, और उनके खिलाफ चालान भी कोर्ट में पेश होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस | ईओडब्ल्यू चालान | 2000 करोड़ घोटाला | स्पेशल कोर्ट छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh liquor scam | Chhattisgarh liquor scam case | EOW Challan | Excise Officers | 2000 Crore Scam | Special Court Chhattisgarh | Prosecution Sanction | cm vishnudeo sai