/sootr/media/media_files/2025/11/25/eow-raid-in-raipur-2025-11-25-18-23-37.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है। EOW की टीम ने रायपुर के पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में एजेंसी को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। ये दस्तावेज ट्रैवल एजेंसी के यात्रा और होटल बुकिंग से जुड़े हैं। जांच में सामने आया है कि इनमें कश्मीर, तिरुपति और उदयपुर की यात्राओं की जानकारी है।
शराब घोटाले का मुख्य मामला
यह घोटाला कांग्रेस सरकार के दौरान 2019 से 2023 तक हुआ था। इस दौरान शराब नीति को बदलकर चहेते सप्लायरों को फायदा पहुंचाया गया। लाइसेंस की शर्तें ऐसी रखी गईं कि कुछ चुनिंदा सप्लायरों को ही काम मिल सके। इन कंपनियों ने नकली होलोग्राम और सील बनाए। जिनका इस्तेमाल शराब की बोतलें बेचने में किया गया। यह काम नोएडा की एक कंपनी ने किया था। इन नकली होलोग्राम वाली शराब की महंगी बोतलें सरकारी दुकानों में बेची गईं।
शराब की बोतलें नकली होलोग्राम वाली थीं। इसलिए शासन को शराब की बिक्री की जानकारी नहीं मिल पाई। नतीजा यह हुआ कि बिना एक्साइज टैक्स के शराब की बिक्री होती रही। इससे राज्य सरकार को 2165 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यह रकम नेताओं, अधिकारियों और मंत्रियों तक में बटी।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, पूछा- कौन-सी जांच अब तक अधूरी है?
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आबकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने दी सशर्त राहत
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला और EOW का छापा ऐसे समझें
|
जांच का सिलसिला
इस घोटाले में अब तक कई बड़े नामों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल शामिल है। इनके अलावा पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर शामिल हैं। आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। हालांकि, इन अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
EOW की छापेमारी
EOW टीम द्वारा बरामद दस्तावेजों में कई गंभीर आरोप हैं। शराब घोटाले के पैसों का उपयोग यात्रा खर्चों के लिए हुआ था। इन खर्चों और होटल बुकिंग का भुगतान नगद में किया गया। यह जांच टीम के लिए एक नया और बड़ा खुलासा है। इस खुलासे के बाद भी EOW टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: हाईकोर्ट ने खारिज की चैतन्य बघेल की याचिका, ED की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की ज्यूडिशियल रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, जेल में कटेगी दिवाली
शराब घोटाले के मुख्य आरोपी
यह शराब घोटाला इतना बड़ा था कि कई नेता और अधिकारी इसमें जुड़े हैं। पहले इसमें सिर्फ शराब सप्लायरों का नाम शामिल था, ऐसा पता चला। अब इसमें बड़े नेताओं, अधिकारियों और मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं। यह घोटाला छत्तीसगढ़ की राजनीति पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या राजनीति और प्रशासन का गठजोड़ ऐसे घोटालों में अहम होता है?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/07072025/07_07_2025-cg_liquor_scam_23977848_m-567922.webp)