छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की ज्यूडिशियल रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, जेल में कटेगी दिवाली

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में नया मोड़ आया है। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी है, यानी इस बार उनकी दिवाली जेल में ही कटेगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
Cg-liquor-scam-chaitanya-baghel-judicial-remand-extended the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत (Chaitanya Baghel remand) 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब चैतन्य बघेल की दिवाली जेल में ही कटेगी, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें 29 अक्टूबर 2025 तक जेल में रखने का आदेश दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त, ED-EOW को दिसंबर तक जांच पूरी करने का आदेश

EOW नहीं पेश कर सकी चार्जशीट,कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

EOW ने 13 अक्टूबर को कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था। कोर्ट ने 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा में चार्जशीट पेश नहीं की जा सकी। इसके बाद अदालत ने चैतन्य बघेल सहित सभी आरोपियों की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला सुनाया। चैतन्य के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि जांच एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि कई दस्तावेज और डिजिटल सबूतों की जांच जारी है, इसलिए कुछ और समय की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले का एबीसीडी सिस्टम, पप्पू ने 100 करोड़ केके तक और 800 करोड़ पीसीसी के कोषाध्यक्ष को पहुंचाए

ED का दावा: चैतन्य को मिले 16.70 करोड़ रुपए

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच में बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी का कहना है कि शराब घोटाले की ब्लैक मनी का हिस्सा चैतन्य बघेल को भी मिला, जो करीब ₹16.70 करोड़ है। ED के अनुसार, इस रकम को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश (Investment) कर सफेद दिखाने की कोशिश की गई। ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश और ट्रांजेक्शन का जाल तैयार किया गया था।

‘विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट’ में लगा घोटाले का पैसा

ED की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैतन्य बघेल की ‘बघेल डेवलपर्स’ कंपनी के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट में घोटाले के पैसे को लगाया गया। इस प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट राजेंद्र जैन ने स्वीकार किया कि वास्तविक खर्च 13–15 करोड़ रुपए था, लेकिन रिकॉर्ड में केवल ₹7.14 करोड़ दिखाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि ठेकेदार को ₹4.2 करोड़ कैश में भुगतान किया गया, जिसका कोई दस्तावेजी रिकॉर्ड नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, शराब घोटाले में होटल कारोबारी और बेटा गिरफ्तार

फर्जी फ्लैट डील्स और नकली ट्रांजेक्शन का खुलासा

ED ने अपनी जांच में पाया कि कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लो ने 19 फ्लैट खरीदने के लिए ₹5 करोड़ बघेल डेवलपर्स को ट्रांसफर किए थे। फ्लैट उनके कर्मचारियों के नाम पर खरीदे गए थे, लेकिन भुगतान ढिल्लो ने खुद किया। ED का कहना है कि यह पूरा ट्रांजेक्शन 19 अक्टूबर 2020 को हुआ था और इसका उद्देश्य था ब्लैक मनी को वैध दिखाना और चैतन्य बघेल तक पैसा पहुंचाना।

ये खबर भी पढ़ें... CG liquor scam: अनवर ढेबर की पैरोल 7 दिन के लिए बढ़ी, मां की तबीयत का हवाला देकर लगाई थी अर्जी

ज्वेलर से हुआ 5 करोड़ का फर्जी लोन सौदा

ED के मुताबिक, भिलाई के एक ज्वेलर ने चैतन्य बघेल को ₹5 करोड़ का नकली लोन दिया। बाद में इसी ज्वेलर ने बघेल की कंपनी से ₹80 लाख के 6 प्लॉट खरीदे, ताकि कैश को बैंकिंग ट्रांजेक्शन में दिखाया जा सके। एजेंसी का दावा है कि यह पूरा पैसा शराब घोटाले से आया हुआ था, जिसे “कानूनी” दिखाने के लिए लोन और प्रॉपर्टी डील का इस्तेमाल किया गया।

Chaitanya Baghel remand छत्तीसगढ़ शराब घोटाला CG liquor scam चैतन्य बघेल
Advertisment