/sootr/media/media_files/2025/10/15/cg-liquor-scam-case-anwar-dhebar-parole-extended-the-sootr-2025-10-15-11-46-34.jpg)
Raipur. राज्य के चर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर को राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी पैरोल की अवधि 7 दिन के लिए बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे पहले उन्हें चार दिन की अंतरिम जमानत (पैरोल) दी गई थी, जो मंगलवार को खत्म हो रही थी। अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में विस्तार की अर्जी दी थी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मां की तबीयत खराब होने का हवाला स्वीकार करते हुए पैरोल बढ़ा दी।
पुलिस सुरक्षा में घर लौटे अनवर ढेबर
मंगलवार रात को अनवर ढेबर पुलिस सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित अपने निजी निवास पहुंचे। निवास स्थल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। प्रशासन ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि पैरोल अवधि के दौरान किसी भी तरह की बाहरी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार... बिना अनुमति के जेल में घुसा था
4 दिन की अंतरिम जमानत थी पहले मंजूर
कोर्ट ने पहले उन्हें चार दिन की अंतरिम जमानत दी थी। यह राहत विशेष रूप से उनकी मां की तबीयत को देखते हुए दी गई थी। शर्त यह थी कि तय अवधि खत्म होने के बाद उन्हें वापस जेल लौटना होगा। अब नई मंजूरी के बाद उन्हें कुल 7 दिन अतिरिक्त पैरोल मिली है।
3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला
यह मामला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना जा रहा है। EOW/ACB की जांच के मुताबिक, प्रदेश में शराब की 60,50,950 पेटियों की अवैध बिक्री की गई थी। इनकी कीमत लगभग 2174 करोड़ रूपए आंकी गई है, लेकिन जांच में नए साक्ष्य सामने आने के बाद घोटाले की कुल राशि 3200 करोड़ रूपए से अधिक बताई जा रही है।
जांच में 70 आरोपी, 15 जेल में
इस घोटाले में अब तक 70 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें बड़े नाम शामिल हैं। इनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, सेवानिवृत्त IAS अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर समेत 15 आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। EOW ने कई डिस्टलरी संचालकों और सरकारी अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लिया है।
जांच जारी, और भी बड़े खुलासे संभव
EOW की टीम डिजिटल साक्ष्य, बैंक ट्रांजैक्शन और बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। सूत्रों के अनुसार, अब भी कई सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। आने वाले दिनों में कुछ और नाम सामने आने की संभावना है।
अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को मां की तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट से 7 दिन की पैरोल मिली है। वे शराब घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। जांच एजेंसियां 3200 करोड़ रुपये के इस घोटाले में लगातार नए साक्ष्य जुटा रही हैं।