/sootr/media/media_files/2025/07/26/excise-constable-recruitment-exam-candidates-cannot-wearing-shoes-2025-07-26-17-49-35.jpg)
बिलासपुर में PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) अब पूरी तरह सख्त हो गया है। रविवार को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
एग्जाम सेंटर में जूते पहनकर आने पर बैन है। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य किया गया है। रविवार को 200 पदों के लिए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 33 जिलों में एक साथ आयोजित की जा रही है।
वही सुबह 10:30 बजे के बाद एग्जाम हॉल के गेट बंद कर दिए जाएगा। इसलिए कैंडिडेट को समय पर पहुंचने कहा गया है। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।
एग्जाम सेंटर में लगाए जा रहे जैमर
परीक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए सभी सेंटर पर जैमर लगाए गए है। इसके साथ ही हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और तलाशी की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के अंतिम आधा घंटा में परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना वर्जित होगा।
यह खबर भी पढ़िए...BA.B.Ed और B.Sc.B.Ed में 12वीं से होगा एडमिशन, व्यापमं नहीं लेगी परीक्षा
इन चीजों को ले जाने की मनाही
परीक्षा केंद्र पर केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना जरूरी है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर बैन बेल्ट, पर्स, गहने (कान के आभूषण सहित) परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं। इसके साथ ही काले रंग के कपड़े पहनकर ना जाए।
ड्रेस कोड लागू, केवल चप्पल और हल्के रंग के कपड़े मान्य- अभ्यर्थी केवल चप्पल पहनकर ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे, जूते प्रतिबंधित हैं।
|
इन दस्तावेज को ले जाना अनिवार्य
परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट vyapameg.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त ओरिजिनल पहचान पत्र वोटर आई ,आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त मार्कशीट ) साथ लाना अनिवार्य है। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।
सब इंजीनियर भर्ती छत्तीसगढ़ | सब इंजीनियर भर्ती विवाद | बिलासपुर हाईटेक नकल | CG व्यापम भर्ती परीक्षा | CG व्यापमं परीक्षा | CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧