फर्जी कंपनी बना 83 लाख का भुगतान, सीएमएचओ समेत पांच पर केस

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोरोना में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए फर्जी कंपनी को साढ़े 83 लाख का भुगतान कर दिया गया। पुलिस ने पूर्व मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों समेत 5 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Fake company made payment of 83 lakhs, case filed against CMHO and five others the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के बाद एक फर्जी कंपनी को साढ़े 83 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणसाय सिंह और स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों समेत 5 लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अब पुलिस आरोपियों की दबोचने के प्रयास में जुट गई है। 

ये खबर भी पढ़ें... व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फंसाया...ऐसे खाली कर दिया बैंक अकाउंट

सीएमएचओ ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट 

सूरजपुर एडिशनल एसपी संतोष महतो ने जानकारी दी कि मौजूदा सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैकरा ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पहले के सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह थे। डॉ. सिंह ने जैम पोर्टल से यूनिक इंडिया फर्म को ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर जारी होने के बाद यूनिक इंडिया फर्म ने ऑक्सीजन प्लांट लगाया था। मगर, जब भुगतान की बारी आई तो इससे पहले ही उसी नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर उसे 83 लाख का भुगतान कर दिया गया। 

ये खबर भी पढ़ें... 12वीं बोर्ड में एक लाख स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास... ऐसा पहली बार

पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

सूरजपुर एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। इस मामले में सूरजपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणसाय सिंह, स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के अलावा पांच लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

ये खबर भी पढ़ें... झारखंड के खनन माफिया ने छत्तीसगढ़ के आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला

जैम पोर्टल से जारी किया था टेंडर 

सूरजपुर एडिशनल एसपी महतो ने बताया कि तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने जैम पोर्टल के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट के लिए यूनिक इंडिया को टेंडर जारी किया था। टेंडर मिलने के बाद यूनिक इंडिया ने प्लांट लगाया था। बाद में डॉ. सिंह ने अन्य कर्मचारियों ने आशीष बोस नामक व्यक्ति से मिलकर षड़यंत्र रचा।  यूनिक इंडिया के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर उसे साढ़े 83 लाख का भुगतान कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... अब NIT में पढ़ाएंगे ऐसे कोर्स जिसकी इंडस्ट्री में काफी डिमांड

Fake | company | payment | CMHO | surajpur | CG News | फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी | छत्तीसगढ़ की खबर

CG News छत्तीसगढ़ की खबर CMHO सीएमएचओ सूरजपुर surajpur केस company Fake payment फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी