झारखंड के खनन माफिया ने बलरामपुर में आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला

झारखंड के खनन माफिया ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकने पहुंची तो खनन माफिया के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
Jharkhand mining mafia crushed a constable from Chhattisgarh with a tractor the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में झारखंड के खनन माफिया ने छत्तीसगढ़ के आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। आरक्षक का कसूर यह था कि वह खनन माफिया के अवैध काम बाधक बन गया था। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकने पहुंची तो खनन माफिया के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे आरक्षक शिव भजन सिंह की ट्रैक्टर से कूचलने से मौके पर ही जान चली गई। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को मौत के घाट उतारा, भाई की भी ली थी जान

ट्रैक्टर के नीचे दबे आरक्षक ने तोड़ा दम

ये खबर भी पढ़ें... जेल से छूटते ही 13 चोरियां: जेवर गलाए, पैसों से कराई गोवा-केरल की सैर

पुलिस के अनुसार, बलरामपुर में लिब्रा घाट में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी। यह भी पता चला था कि यहां झारखंड का खनन माफिया सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर मौके पर पहुंची तो देखा कि अवैध खनन कर ट्रैक्टर पर रेत लोड की जा रही है। टीम में शामिल आरक्षक शिव भजन सिंह उनको रोकने के लिए बढ़ा तो खनन माफिया ने हमला कर दिया। रेत खनन में लगे ट्रैक्टर के चालक ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस हमले के बाद बाकी टीम तो भाग गई, लेकिन ट्रैक्टर के नीचे दबे आरक्षक ने वहीं दम तोड़ दिया। 

ये खबर भी पढ़ें... Egypt जाकर छत्तीसगढ़ के न्यूरो सर्जन ने की स्पाईन सर्जरी…ये पहले डॉक्टर

पुलिस और वन विभाग में भी दहशत का माहौल

ये खबर भी पढ़ें... सारागांव हादसे में मृतकों को मिलेगा 5 लाख रुपए, 14 लोगों की हुई थी मौत

रेत खनन माफिया की इस गुंडागर्दी से ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन विभाग में भी दहशत का माहौल है। झारखंड का खनन माफिया लंबे समय से इस घाट से अवैध रेत खनन कर रहा है, लेकिन उसकी गुड़ागर्दी और हिंसक हमले से भयभीत होकर कोई उसका विरोध नहीं करता है। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम पर इस हमले से साफ हो गया है कि माफिया बेखौफ होकर यहां से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। 

 

Jharkhand | Mining mafia | constable | tractor | Balrampur 

बलरामपुर ट्रैक्टर आरक्षक छत्तीसगढ़ खनन माफिया झारखंड Balrampur tractor Chhattisgarh constable Mining mafia Jharkhand