27 कर्मचारियों पर गिरेगी बर्खास्तगी की गाज, फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कर रहे थे नौकरी

बिलासपुर। फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी करने का खुलासा हुआ है। मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। यहां फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
fake disability job scam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिलासपुर। फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी करने का खुलासा हुआ है। मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। यहां फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय है।

पढ़ें: आपदा हो या नक्सली हमला... अब छत्तीसगढ़ के पास है 10 मिनट में बनने वाला हाईटेक अस्पताल

27 लोगों पर नौकरी लेने का आरोप

यहां 27 ऐसे लोग पाए गए हैं जिन्हें इस गिरोह ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी दिलाई है। ये लोग बड़े मजे से नौकरी कर रहे हैं।  जांच के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने पर मुंगेली कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कर्मचारियों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। 

पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा, जांच अधिकारी को गवाहों से जिरह का अधिकार, कांस्टेबल की बर्खास्तगी बरकरार

बर्खास्त करने के निर्देश

फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी पाने के सबसे ज्यादा मामले शिक्षा विभाग में सामने आए हैं। संयुक्त संचालक और अधीक्षक सिम्स और  संयुक्त संचालक औरअधीक्षक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर से मेडिकल रिपोर्ट को फर्जी करार दिए जाने के बाद कलेक्टर मुंगेली ने विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कर्मचारियों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से... तीखे तेवर दिखाएंगे MLA

विभागों को भेजी लिस्ट

कलेक्टर ने आधा दर्जन विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर यह बताया है कि सिम्स और डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मुंगेली जिले में अलग-अलग विभागों में नौकरी कर रहे 27 लोगों ने फर्जी दिव्यांगता प्रमाण बनाया और फिर इसके आधार पर नौकरी हासिल की। कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को लिखे पत्र में इन कर्मचारियों की लिस्ट  साथ उन विभाग की सूची भी जारी कर दी है जहां ये फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे हैं। 

पढ़ें: पंडरी में 3 साल पहले बना अर्बन लाउंज बना खंडहर, उद्घाटन के इंतजार में बर्बाद हुआ जनता का पैसा

कलेक्टर ने भेजा पत्र

फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी का निर्देश देते हुए मुंगेली कलेक्टर ने संबंधित कार्यालयों में पत्र भेजा है।  

Job with fake disability certificate case, Job Scam, Investigation, document verification, Fake Certificates, पुलिस भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट, फर्जीवाड़ा, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, बिलासपुर न्यूज , chhatisgarh, CG News, Mungeli

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Investigation document verification Fake Certificates पुलिस भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट फर्जीवाड़ा छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज बिलासपुर न्यूज chhatisgarh CG News mungeli Job with fake disability certificate case Job Scam