राजनांदगांव के पॉश कॉलोनियों में शामिल रिद्धि-सद्धि फेस-3 में सूने मकान से लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गई है। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब 2 बजे की है। वारदात को चार बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। जो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। बसंतपुर पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला
महाकुंंभ गया था परिवार
बसंतपुर पुलिस ने बताया कि कालोनी के मकान नंबर 44 में रहने वाली संगीता देवांगन अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज कुंभ गए हुए हैं। उनके मकान में ताला लगा हुआ था। लेकिन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चार अज्ञात बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर परिसर में दाखिल हो गए।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में
आरोपियों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा, फिर भीतर रखी आलमारी से 25 हजार रुपए नगद सहित एक नग सोने के नेकलेस, दो नग सोने कि एमएस चैन, एक नग सोने का झुमका, तीन सेट सोने कि ईयर रिंग, एक नग सोने का लॉकेट, लगभग 20 तोला चांदी कि पायल की चोरी कर ली। आसपास के लोगों ने मकान का ताला टूटा देख प्रार्थी पक्ष को सूचना दी। इसके बाद प्राथी के भाई ने बसंत्पुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़िए...
लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा