ज्वेलर्स दुकान में घुसकर पिता-बेटी को गोली मारी... इलाके में दहशत
Dhamtari Crime News : छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ज्वेलर्स दुकान में 2 अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने दुकान में मौजूद पिता और बेटी को निशाना बनाया।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ज्वेलर्स दुकान में 2 अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने दुकान में मौजूद पिता और बेटी को निशाना बनाया। दोनों आरोपी फरार हो गए हैं। वहीं पिता और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। मामले में धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को रात करीब 8:40 बजे के आसपास सूचना मिली की पावर हाउस के सामने फायरिंग हुई है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि दो अज्ञात नकाबपोश लड़कों ने एंट्री की थी। शुरुआती जांच में फायरिंग एयर गन से होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि, पावर हाउस के सामने बरडिया आभूषण दुकान भी है साथ ही घर भी है। हमले में पिता भंवर बरडिया और बेटी नैना बरडिया खून से लथपथ हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि, ज्वेलरी दुकान के संचालक पर गन की बट से हमला किया गया है। वहीं संचालक की बेटी पर फायर हुआ है। पैर में छर्रे के निशान मिले हैं। घायल पिता और बेटी खतरे से बाहर हैं। शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया हो। हालांकि लूटपाट हुई नहीं है ऐसे में हर एंगल से जांच की जा रही है।
धमतरी में ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की घटना कब और कहां हुई?
यह घटना 13 मई 2025 की रात लगभग 8:40 बजे धमतरी के पावर हाउस के सामने स्थित बरडिया ज्वेलर्स में हुई। दो नकाबपोश हमलावरों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की, जिसमें दुकान मालिक भंवर बरडिया और उनकी बेटी नैना बरडिया घायल हो गए।
क्या इस हमले के पीछे लूटपाट की मंशा थी?
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावरों ने फायरिंग के बाद कोई लूटपाट नहीं की और मौके से फरार हो गए। इससे यह संकेत मिलता है कि हमला लूटपाट के उद्देश्य से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से किया गया हो सकता है।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के अनुसार, पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।