छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक पिता ने अपने मासूम बच्चे की पटक पटक कर जान ले ली और खुद भी फंदे पर झूल गया। पिता चॉइस सेंटर का संचालन करता था। बाद में आदत बिगड़ने पर वह नशे का आदी हो गया, जिसकी वजह से घर में कई बार विवाद की स्थिति भी बनती थी। हालांकि पिता ने ऐसा क्यों किया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। अर्जुनी पुलिस ने फोरेंसिक की मदद से जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाला, 220 करोड़ के घोटाले की EOW ने शुरू की जांच
नशे का आदी था आरोपी पिता
धमतरी के अर्जुनी थाना इलाके के बोड़रा गांव निवासी गोपेश्वर साहू ने अपने 6 साल के मासूम बेटे अयांश को पटक-पटक कर मार डाला। इसके बाद खुद ही फांसी पर लटक गया। पुलिस ने बताया कि गोपेश्वर साहू पूर्व में चॉइस सेंटर का संचालन करता था। गोपेश्वर की आदत बिगड़ने पर वह नशे का आदी हो गया। इसके कारण घर में कई बार विवाद की स्थिति भी बनती थी। गोपेश्वर की पत्नी ही परिवार का पालन पोषण करती थी। रामनवमी की शाम अचानक गोपेश्वर आक्रोशित होकर अपने बेटे अयांश को कमरे में जमीन पर पटक पटक कर मार दिया। इसके बाद खुद ही फांसी के फंदे पर झूल गया।
ये खबर भी पढ़ें... हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश
फोरेंसिक की मदद से जांच शुरू
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस और एफएसएल की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फोरेंसिक की मदद से जांच शुरू कर दी है। साथ ही दावा किया कि जल्द ही हत्या और आत्महत्या के कारण का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... इंजीनियर की बेटी का फिजिक्स-केमेस्ट्री, मैथ्स का पेपर बिगड़ा, दी जान
हत्या के बाद आत्महत्या का कारण अज्ञात
इस मामले में एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि पिता ने अपने पुत्र की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर टीम भेजी गई, मामले की जांच की जा रही है. कारण स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में नए मंत्री जल्द हो सकते हैं शामिल
Tags : father killed son | kills young man by thrashing him | CG News