/sootr/media/media_files/2025/07/01/fight-in-ambedkar-hospital-young-men-and-doctors-clashed-2025-07-01-17-48-26.jpg)
Ambedkar Hospital Raipur: राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में शनिवार आधी रात अचानक हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे कुछ लोगों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के बीच कहासुनी शुरू हुई, बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं युवकों ने भी डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
ये खबर भी पढ़ें... अंबेडकर अस्पताल की अव्यवस्था पर हाई कोर्ट में बगलें झांकती रही सरकार
क्या हुआ आधी रात को?
जानकारी के अनुसार, अशोक नगर, गुढ़ियारी क्षेत्र के कुछ युवक एक घायल को इलाज के लिए रात करीब 2 बजे अंबेडकर अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में लेकर पहुंचे थे। युवकों का इरादा घायल को भर्ती कराकर वहां से चले जाने का था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जरूरी प्रक्रिया पूरी करने और परिजनों की उपस्थिति को लेकर आपत्ति जताई।
इस बात को लेकर बातचीत तीखी बहस में बदल गई और फिर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट की नौबत आ गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि इमरजेंसी वार्ड का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
डॉक्टरों पर हमला, एक का हाथ टूटा, दूसरे को सिर में चोट
मारपीट के दौरान पीजी डॉक्टर कृपाशंकर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि डॉ. राजीव गुप्ता के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों का आरोप है कि युवकों ने इमरजेंसी वार्ड में घुसकर हमला किया, धक्का-मुक्की की और धमकी भी दी।
वहीं दूसरी ओर, युवकों ने भी डॉक्टरों पर गला दबाने और धक्का देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की शिकायत मौदहापारा थाना में दर्ज की गई है।
जूडा का विरोध, दो घंटे ठप रही सेवाएं
घटना से नाराज जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA) ने अस्पताल में दो घंटे की हड़ताल कर काला रिबन और मास्क पहनकर विरोध जताया।
संगठन के अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह ने कहा कि “बार-बार अस्पतालों में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिससे डॉक्टरों का मनोबल टूट रहा है। इस तरह की घटनाएं गंभीर मरीजों के इलाज में बाधा बनती हैं और अस्पताल की सेवाओं को प्रभावित करती हैं।”
पुलिस जांच जारी, अब तक कोई एफआईआर नहीं
मौदहापारा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मामले की जांच जारी है, लेकिन फिलहाल किसी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है। CCTV फुटेज व गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं।
हिंसा पर गहराया सवाल: डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता
यह घटना एक बार फिर अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है। डॉ. रेशम सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में JUDA इस मुद्दे पर गंभीर विचार करेगी और हिंसा की घटनाओं की रोकथाम के लिए उपाय तलाशेगी।
अंबेडकर अस्पताल में हुई यह घटना बताती है कि स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है। मरीजों और डॉक्टरों के बीच संवाद की कमी, सुरक्षा बलों की मौजूदगी का अभाव, और सामान्य व्यवस्था में लापरवाही ये सभी कारक मिलकर ऐसी स्थितियों को जन्म देते हैं। अब सवाल यह है कि सरकार और प्रशासन कब तक इन घटनाओं को नजरअंदाज करेगा और कब कोई ठोस कदम उठाएगा?
अंबेडकर अस्पताल में हंगामा | युवकों और डॉक्टरों के बीच मारपीट | जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल | अंबेडकर हॉस्पिटल | अंबेडकर हॉस्पिटल में मारपीट | Fight in Ambedkar Hospital | Ambedkar Hospital Raipur
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧