धर्मांतरण विवाद में पास्टर समेत 7 के खिलाफ FIR, थाने के बाहर तनाव के बाद कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण के आरोपों ने बड़ा तूल पकड़ लिया। तोरवा थाना क्षेत्र के केंवटपारा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मसीही समुदाय पर हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
FIR against 7 including pastor in conversion dispute the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण के आरोपों ने बड़ा तूल पकड़ लिया। तोरवा थाना क्षेत्र के केंवटपारा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मसीही समुदाय पर हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस की मध्यस्थता के बाद पास्टर समेत 7 के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद मामला शांत हुआ। 

ये खबर भी पढ़ें... धमतरी में धर्मांतरण के आरोपों ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठनों का हनुमान चालीसा पाठ और प्रदर्शन

हिंदुओं के धर्मांतरण आरोप  

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप पर हिन्दू संगठन का प्रदर्शन, बीजेपी कॉंग्रेस आमने-सामने

हिंदू संगठन को सूचना मिली थी कि पावर हाउस क्षेत्र में मसीही समुदाय के लोग हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहे हैं। इसके विरोध में संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी की। दूसरी ओर, मसीही समुदाय के लोग भी थाने पहुंचकर हिंदू संगठन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई, जिससे माहौल गहमागहमी भरा हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाने को छावनी में तब्दील कर दिया। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर घुमी धर्म और सियासत की धुरी

शिकायत के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी

ये खबर भी पढ़ें... मतांतरण का आरोप, बजरंग दल ने पादरी को किया पुलिस के हवाले

पावर हाउस चौक निवासी प्रकाश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि पास्टर विनय सिंह परिहार, मालती धीवर, पवन श्रीवास, हर्ष रजक, बादल, मधु धीवर और पुलू ने उन्हें पैसे का लालच देकर प्रार्थना भवन में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस समय स्थिति नियंत्रण में है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

बिलासपुर धर्मांतरण विवाद | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण | धर्मांतरण FIR | तोरवा थाना पथराव | पास्टर गिरफ्तार | पास्टर एफआईआर | Bilaspur Conversion Dispute | chhattisgarh conversion | Conversion FIR | Torwa Police Station | Pastor Arrested | Pastor FIR

 

chhattisgarh conversion छत्तीसगढ़ धर्मांतरण तोरवा थाना पथराव बिलासपुर धर्मांतरण विवाद धर्मांतरण FIR पास्टर गिरफ्तार पास्टर एफआईआर Bilaspur Conversion Dispute Conversion FIR Torwa Police Station Pastor Arrested Pastor FIR