हल्दीराम के मैनेजर-डिस्ट्रीब्यूटर पर FIR दर्ज... डीलर ने किया था सुसाइड

हल्दीराम कंपनी के डीलर के खुदकुशी मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में पुलिस ने हल्दीराम कंपनी के जोनल मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
FIR against Haldirams manager distributor dealer committed suicide
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुर्ग पुलिस ने हल्दीराम कंपनी के डीलर रविराज रंधावा खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने कंपनी के सेल्स ऑफिसर सुनील अग्रवाल, हल्दीराम फूड्स के जोनल मैनेजर सचिन शर्मा और अनीश फूड प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के मालिक विशाल अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

डीलर ने शिवनाथ नदी में कूदकर किया सुसाइड

दुर्ग कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर 2024 को हल्दीराम कंपनी के डीलर रविराज रंधावा (48) ने शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उन्हें नदी किनारे रविराज की एक कार CG 07 AE 0550 मिली, जिसके अंदर एक सुसाइड नोट मिला था।

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि कंपनी के सेल्स ऑफिसर सुनील अग्रवाल, हल्दीराम फूड्स के जोनल मैनेजर सचिन शर्मा और अनीश फूड प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के मालिक विशाल अग्रवाल उसे परेशान कर रहे है। इसके बाद पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच कराई। जांच में पुलिस ने पाया कि सुसाइड नोट रविराज ने ही लिखा था। जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 108, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

सुसाइड नोट में लिखा- पुराना हिसाब बनाया जाए

रविराज रंधावा ने सुसाइड नोट में लिखा था कि 'आज मैं हल्दीराम के साहब और SS फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण ये काम करने जा रहा हूं, क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि मेरा पुराना पूरा हिसाब बनाया जाए और पैसा मेरे परिवार को दिया जाए।'

आगे लिखा कि "मेरे परिवार को कोई परेशान ना करे। जो भी पैसा है वो मेरे परिवार के अकाउंट में दिया जाए। उसने यह भी लिखा है कि सुमित, सचिन और ZSM सर को इसकी जानकारी थी।”

ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news Haldiram हल्दीराम cg news update crime news today cg news today