पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला वन विभाग का अफसर गिरफ्तार

Forest department officer arrested for threatening to kill journalist : पत्रकार की ओर से वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली का खुलासा किया गया था। इसके बाद आरोपी अधिकारी की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

author-image
Marut raj
New Update
Forest department officer arrested for threatening to kill journalist raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Forest department officer arrested for threatening to kill journalist : एक न्यूज चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाले वन विभाग के रेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी नरेश चंद्र देवनाग को सिहावा से गिरफ्तार कर लिया है।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

अवैध वसूली की खबर से था नाराज

पत्रकार की ओर से वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली का खुलासा किया गया था। इसके बाद आरोपी अधिकारी की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। संदीप प्रेस क्लब के रायपुर के उपाध्यक्ष हैं। 

15 दिन पहले सीएम हाउस क्यों गया था पत्रकार की हत्या करने वाला ठेकेदार?

पत्रकार की ओर से वन विभाग के बोराई नाका में अवैध वसूली की खबर चलाई गई थी। अवैध वसूली के भंडाफोड़ से नाराज होकर यह धमकी दी गई थी। एक नहीं लगभग आधा दर्जन बार फोन लगा कर यह धमकी दी गई।

विभागीय जांच के दिए गए थे आदेश

इस मामले में आरोपी रेंजर नरेश चंद्र देवनाग की जांच का आदेश दिया गया था। वन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद की ओर से एक न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किए जाने की बात सामने आई है।

रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड

यह एक शासकीय सेवक के लिए कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो।

प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज पत्रकार मुकेश चंद्राकर journalist Mukesh Chandrakar Bastar journalist Mukesh Chandrakar journalist Mukesh Chandrakar murder case पत्रकार मुकेश चंद्रकार बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या