Former Deputy CMs family Murder Case : छत्तीसगढ़ में पूर्व डिप्टी CM के बेटे-बहु और पोती की हत्या मामले में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोरबा जिले में हुए एक चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में न्यायालय ने 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला पूर्व उप मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर की हत्या से जुड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : महाकुंभ में भगदड़ से 40 मौतें...UP-CG बॉर्डर पर 15KM जाम
घर में घुसकर मार डाला
घटना 21 अप्रैल 2021 की है। उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव में घर घुस कर तीनों की निर्मम हत्या की गई थी। जांच में पता चला कि हत्या का मुख्य आरोपी मृतक के बड़े भाई का साला था और पैसों के लेन-देन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। एक आरोपी के हाथ मे चोंट आई थी जो इलाज कराने पास के ही सरकारी अस्पताल में पहुंचा हुआ था, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें... CGPSC Scam : टामन सिंह सोनवानी का साला और पत्नी गिरफ्तार
एक महिला सहित कुल 5 आरोपियों को उम्रकैद
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदेश्वर की अदालत में सरकारी अभिभाषक कृष्णा द्विवेदी ने सभी ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए। इन साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने एक महिला और चार पुरुष सहित कुल पांच आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। बता दें कि घटना के बाद तत्कालीन गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़ें... गोयल के बेटे-बहू की जमानत याचिका खारिज
ये खबर भी पढ़ें... MLA देवेंद्र यादव की रिहाई का रास्ता साफ.... 14 आरोपियों की जमानत