/sootr/media/media_files/2025/02/12/FY8qBku6A9Fc4x4LTpzH.jpg)
Former mayor Ejaz Dhebar accused in liquor scam : छत्तीसगढ़ के चर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ( EOW ) ने एजाज ढेबर और उनके परिजनों को नोटिस दिया है। आज यानी 12 फरवरी 2025 को EOW कोर्ट में एजाज ढेबर की पेशी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश
2000 करोड़ का घोटाला
जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में ED ने ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी। ED ने कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... कोऑपरेटिव बैंक की 150 समितियों ने किया 100 करोड़ का घोटाला
जमीन खोदकर निकाले थे डुप्लीकेट होलोग्राम
ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था। उस समय अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे। अब ढेबर परिवार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों से ईओडब्ल्यू पूछताछ कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें... IAS-IPS अधिकारी वोट देने नहीं निकले, ऑफिसर्स कॉलोनी में महज 32% वोटिंग
आबकारी मंत्री रहे लखमा जेल में
उल्लेखनीय है कि हाल ही में शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया था। कवासी लखमा फिलहाल जेल में है। ED ने अपने बयान में यह कहा था कि लखमा को हर महीने घोटाले क दो करोड़ रुपए कमीशन दिया जाता था।
ये खबर भी पढ़ें... वोटर्स को नास्ता-लंच-डिनर करवा रहे प्रत्याशी, कई होटलें बुक