वोटर्स को नास्ता-लंच-डिनर करवा रहे प्रत्याशी, कई होटलें बुक

हाई प्रोफाइल वार्डों में प्रत्याशियों ने मतदाताओं के लिए होटलों में लंच और डिनर की व्यवस्था की है। यहां मतदाता अपनी पसंद के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Candidates providing breakfast lunch and dinner to voters many hotels booked
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इस बार पार्षद चुनाव में जमकर पैसे खर्च किए जा रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाई प्रोफाइल वार्डों में प्रत्याशियों ने मतदाताओं के लिए होटलों में लंच और डिनर की व्यवस्था की है। यहां मतदाता अपनी पसंद के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज

चाय-नाश्ते और भोजन का इंतजाम

प्रत्याशियों ने इसके लिए होटल बुक कर दिए हैं। अन्य वाडों में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कार्यालयों के आसपास खानपान की व्यवस्था की है। किसी ने घर में तो किसी ने छत पर चाय-नाश्ते से लेकर भोजन तक का इंतजाम किया है।

सुबह से शाम तक मतदाताओं की आवभगत हो रही है। कई वाडों में मतदाताओं का समीकरण अलग है। मकान किसी वार्ड में है, तो मतदाता सूची में नाम दूसरे वार्ड में दर्ज है। ऐसे मतदाता दोनों वाडों के प्रत्याशियों से फायदा उठा रहे हैं। चाय-नाश्ते से लेकर लंच डिनर तक का लाभ ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा

मतदान केंद्र तक लाने तैनात रहेंगे वालंटियर्स

बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के वालंटियर्स मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने की व्यवस्था करेंगे। मतदान के एक दिन पहले सुबह से रात तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर पर्ची बांटते रहे।

ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार

 

FAQ

पार्षद चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए प्रत्याशी कौन-कौन से तरीके अपना रहे हैं?
प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए होटलों में लंच और डिनर की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा, कई प्रत्याशी अपने कार्यालयों के आसपास या घरों में चाय-नाश्ते और भोजन का इंतजाम भी कर रहे हैं।
मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए क्या व्यवस्था की गई है?
प्रत्याशियों के वालंटियर्स मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
हाई प्रोफाइल वार्डों में मतदाताओं के लिए क्या विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं?
हाई प्रोफाइल वार्डों में प्रत्याशियों ने होटलों में मतदाताओं के लिए विशेष लंच और डिनर की व्यवस्था की है, जहाँ वे अपनी पसंद के लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए

 

Chhattisgarh local body elections Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election Local body elections CG News cg news today Local Body Election local body elections 2024-25