अब PRSU में पढ़ाए जाएंगे संस्कृत समेत ये चार स्पेशल कोर्स

Special Courses In PRSU : पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में इस सेशन से पांच नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इनमें दो डिप्लोमा और तीन मास्टर के कोर्स शामिल हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
four special courses including Sanskrit taught PRSU
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में इस सेशन से पांच नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इनमें दो डिप्लोमा और तीन मास्टर के कोर्स शामिल हैं। यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और संस्कृत भाषा में डिप्लोमा कोर्स ऑफर करेगी। वहीं वुमेन एंड जेंडर स्टडीज, ट्राइबल स्टडीज एंड इंडियन नॉलेज सिस्टम और योगा में मास्टर कोर्स उपलब्ध होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी... आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश

सभी कोर्स के लिए एप्लिकेशन 20 जून से ऑफलाइन मंगाए जाएंगे। किसी भी कोर्स के एडमिशन टेस्ट या मेरिट बेस पर काउंसलिंग नहीं होगी। दाखिले पहले आओ-पहले पाओ के फॉर्मूले पर लिए जाएंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्रशासन 1 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक की नई खरीदी भी करने जा रहा है। इस अमाउंट में 57.58% पैसे नए सॉफ्टवेयर, 15.93% पुस्तकें और 26.49% फर्नीचर खरीदने में खर्च किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...तोमर ब्रदर्स को 4 दिन की मोहलत... घर पर निगम ने चिपकाया नोटिस

30 जून तक कोर्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई

कैंडिडेट इन सभी कोर्स के लिए 30 जून तक एप्लिकेशन दे सकते हैं। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का कहना है कि बेहतर रोजगार तलाशने में ये कोर्स स्टूडेंट के लिए फायदेमंद होंगे। नए कोर्स को एजुकेशनल, कॉमर्शियल और आर्कियोलोजिकल इन तीन फैक्टर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किए गए हैं।

1 करोड़ रुपए के सॉफ्टवेयर खरीदे जाएंगे

विश्वविद्यालय डिजिटल और शैक्षणिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 1 करोड़ के एजुकेशनल सॉफ्टवेयर और 27.67 लाख की पुस्तकें खरीदने की तैयारी कर चुका है। साथ ही 46 लाख रुपए के फर्नीचर खरीदे जाएंगे। जिसमें 1 हजार 420 कुर्सी-टेबल शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बाढ़ में बहे मां-बेटे समेत 4 लोग... तलाश जारी

रिसर्च स्कॉलर्स के लिए खरीदे जा रहे सॉफ्टवेयर

यूनिवर्सिटी का मानना है कि नए सॉफ्टवेयर से छात्रों को रिसर्च, प्रोजेक्ट वर्क और डिजिटल लर्निंग में मदद मिलेगी। यह सॉफ्टवेयर विशेष रूप से रिसर्च स्कॉलर्स और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए उपयोगी होगा।

लाइब्रेरी अपडेट करने के लिए नई किताबों की खरीदी

वहीं किताबों की खरीदी से यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को डिजिटल और ऑफलाइन दोनों रूप में मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा सहूलियत देने के लिए ई-बुक्स और अन्य डिजिटल संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

PRSU | CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

ये खबर भी पढ़िए...कवासी लखमा की 30 जून तक न्यायिक रिमांड बढ़ी,ACB-EOW पेश करेगी लखमा के खिलाफ चालान

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today PRSU