दूध उत्पादन से लेकर डिजिटल बैंकिंग तक, सहकारिता से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी किया और कहा कि अब किसानों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए 50-60 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
From milk production digital banking Chhattisgarh moves towards prosperity through cooperation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी केदारनाथ गुप्ता के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में सहकारिता और अधिक मजबूत होगी।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा पर उठाए सवाल, कह डाली बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी किया और कहा कि अब किसानों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए 50-60 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने सहकारिता विभाग की इस पहल को ‘पुण्य कार्य’ बताते हुए साधुवाद दिया।

सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में “सहकार से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। राज्य सरकार भी प्रदेश के हर घर को सहकारिता से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

उन्होंने जानकारी दी कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से दुधारू पशु वितरण योजना प्रारंभ की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 जिलों में हितग्राहियों को दो-दो दुधारू गायें दी जा रही हैं।

ग्राम पंचायतों में बैंकिंग की सुविधा

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचायती राज दिवस से प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले गए हैं, जहां से ग्रामीणों को ग्राम पंचायत भवन में ही बैंकिंग सेवाएं मिल रही हैं। अगले पंचायती राज दिवस तक यह सुविधा प्रदेश की सभी पंचायतों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

ये खबर भी पढ़िए...सूदखोर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... घरों से करोड़ों की जेवरात-कैश जब्त

ब्याज मुक्त ऋण और किसानों को राहत

मुख्यमंत्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में सहकारिता के क्षेत्र में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को अल्पकालिक कृषि ऋण अब ब्याज मुक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे लाखों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

chhattisgarh cm vishnu deo sai | CG News | cg news update | cg news today | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में 50 नए सुरक्षा कैंप खोलने की तैयारी

CG News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय chhattisgarh cm vishnu deo sai cg news update छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय cg news today